ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਮੁੱਖ ਖ਼ਬਰ

उघौगिक विकास में अहम रोल निभाएगा पंजाब निवेशक सम्मेलन- पाहड़ा

उघौगिक विकास में अहम रोल निभाएगा पंजाब निवेशक सम्मेलन- पाहड़ा
  • PublishedNovember 28, 2019

पांच व छह दिसंबर को इंडियन स्कूल आफ बिजनेस मोहाली में करवाया जा रहा प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन-2019 के जरिए पंजाब में निवेश बढ़ेगा तथा यह उघोगिक विकास में अहम रोल निभाएगा। इस संबंधी जानकारी देते हुए गुरदासपुर के विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा ने बताया कि इस सम्मेलन में प्रसिद्ध उद्योगपति, नए युग के उद्यमियों और गणमान्यों की शिरकत देखने को मिलेगी। सम्मेलन पंजाब की सफलता की कहानी को अनुभव करने व राज्य द्वारा पेश किए गए निवेश के अनेकों अवसरों का पता लगाने के लिए एक आदर्श मंच होगा। उन्होंने बताया कि एमएसएमई पर मुख्य ध्यान केंद्रित करने के अलावा एग्रो व फूड प्रोसैसिंग, हेल्थ केयर, निर्माण व लाईट इंजीनियरिंग, प्लास्टिक व पैट्रोकेमिकल, आटो व आटो कंपोनैंट्स, कौशल सिखलाई, न्यू मोबेल्टी, इंड्रस्टी 4.0, टैक्सटाईल, सैर स्पाटा, सूचना टेक्नालोजो व स्टार्ट अप को भी प्रोत्साहित करेगा। क्योंकि इन क्षेत्रों की भी पंजाब में बड़ी क्षमता है। सम्मेलन में प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। जो पंजाब में निर्माण होती वस्तुएं दिखाएगी। उन्होंने का कि पंजाब सरकार ने पिछले अढ़ाई वर्षों से कम जैसे समय के दौरान पंजाब में पचास हजार करोड़ रुपए से अधिक का निवेश हुआ है।

पंजाब सरकार की ओर से इनवेस्ट पंजाब के नाम में एक ही कार्यालय निवेशकों की सुविधा के लिए है। जहां हर तरह की जानकारी, सभी सुविधाएं व प्रवानगियां आदि एक छत्त के नीचे मिलती है। सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि पंजाब के सभी उद्योगों को 24 घंटे बिजली सप्लाई उपलब्ध करवाई जाए। पंजाब सरकार को साल 2018 व 2019 के लिए भारत सरकार की इजी लौजिसटिक्स रैकिंग में दूसरा स्थान दिया गया है। राज्य चार-छह मार्गी से 100 फीसदी सडक़ संपर्क की पेशकश करता है। जिससे सुविधाजनक यातायात व व्यापारिक गतिविधियों को यकीनी बनाया जा सकता है।

[print-me]

Written By
The Punjab Wire