Close

Recent Posts

ਪੰਜਾਬ

ओबरॉय के प्रयासों से 21 वर्षीय युवक का शव वतन लाया गया

ओबरॉय के प्रयासों से 21 वर्षीय युवक का शव वतन लाया गया
  • PublishedJanuary 24, 2020

दुबई में कोई ढंग का काम ना मिलने से परेशान शाहपुर के युवक ने कर ली थी आत्महत्या


अमृतसर
। अपना सुनहरी भविष्य के सपने दिल में संजोए दुबई 21  वर्षीय प्रभजोत सिंह पुत्र लखविंदर सिंह कौशल आज सरबत का भला ट्रस्ट चैरिटेबल केसर प्रसिद्ध प्रसिद्ध समाज सेवक डॉक्टर एसपी सिंह ओबराय के प्रयासों से श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल हवाई अड्डा राजासांसी में पहुंची।

जालंधर जिले के कस्बा शाहकोट से संबंधित मृतक प्रभजोत सिंह कुछ दिन पहले 13 जनवरी को लोहरी वाले दिन दुबई गया था। वहां पहुंचने से केवल 2 दिन के बाद ही 16 जनवरी को उसने वहां आत्महत्या कर ली।परिवारिक सदस्यों के बताने के मुताबिक प्रभजोत सिंह दुबई पहुंचने के बाद कोई काम ना मिलने की संभावना को लेकर बहुत परेशान था। जिसके चलते उसने जल्दबाजी में अपने आप को खत्म करने का कदम उठा लिया।

दुबई में ही रहते मृतक के चचेरे भाई ने सरबत का भला चैरिटेबल ट्रस्ट के सरपरस्त दुबई के प्रसिद्ध कारोबारी डॉक्टर एसपी सिंह ओबराय से संपर्क कर उनको अपनी बेबसी का हवाला देते हुए प्रभजोत का शव भारत भेजने की अपील की। जिसके तुरंत बाद कार्यवाही करते हुए डॉक्टर ओबराय व उनकी टीम ने दुबई सभी जरूरी कागजी कार्रवाई मुकम्मल कर आज मृतक का शव भारत में लाया गया।

हवाई अड्डे पर मृतक के परिवार के सदस्यों के साथ दुख व्यक्त करने पहुंचे माजा जोन के प्रधान सुखजिंदर सिंह मनप्रीत सिंह संधू नाम अजीत सिंह शीशपाल सिंह लाडी ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए बताया कि उक्त व्यक्ति समेत ट्रस्ट द्वारा अब तक 138 लोगों के मृतक शरीर उनके वारिसों तक पहुंचाए जा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि प्रभजोत का शव भारत भेजने में भारतीय दूतावास के अलावा ओबरॉय के निजी सहायक बलदीप सिंह चाहल ने भी अहम भूमिका निभाई है। इसी दौरान मृतक के शरीर के साथ दुबई से आए चचेरे भाई कमलजीत सिंह के अलावा हवाई अड्डे पर पहुंचे मृतक के मामा दविंदर सिंह चाचा परगट सिंह ताया बहादुर सिंह आज परिवारिक सदस्यों ने ओबरॉय का धन्यवाद किया।

Written By
The Punjab Wire