दीनानगर(गुरदासपुर)। थाना दीनानगर की पुलिस ने एक युवती के ब्यानों एक युवक के खिलाफ शादी के लिए अगवा करने सहित दुराचार करने का मामला दर्ज किया है। इस संबंधी लड़के के माता पिता के खिलाफ भी साजिश में शामिल होने तथा धमकाने का मामला दर्ज किया गया है। यह मामला डीए लीगल की राय के उपरांत दर्ज किया गया है।
पीड़िता की शिकायत पर यह मामला चैंचल सिंह पुत्र रतन सिंह, बीरो पत्नी चैंचल सिंह, सर्बजीत सिंह पुत्र चैंचल सिंह निवासी आलेचक्क (नानोनंगल) के खिलाफ दर्ज किया गया है।
पीड़िता ने शिकायत में बताया कि 19 नवंबर 2019 को सर्बजीत सिंह पुत्र चैंचल सिंह निवासी आलेचक्क (नानोनंगल) तथा उसके पिता चैंचल सिंह तथा माता बीरों ने मिल जुल कर धमकाया। जिसके उपरांत सर्बजीत सिंह उसे चंडिगढ़ ले गया और गांव ककोर कलां जिला खरड़ के एक गुरुद्वारा साहिब में ले जाकर कर जर्बरन उसके साथ शादी कर ली। इस उपरांत वह उसे चंडिगढ़ में एक होटल ले गया जहां उसकी मर्जी के खिलाफ उसके साथ संभोग किया और 14 से 15 दिन होटल में रखने के उपरांत गांव रानीपुर (पठानकोट) में अपने रिश्तेदारों में ले गया। इस उपरांत सर्बजीत उसे अपनी बहन शरणजीत कौर गांव चैचियां छोडिया में ले गया। जहां पीड़िता की ओर से अपने पिता को संपर्क कर सूचित किया गया । जिसके उपरांत उसके पिता उसे गांव चैचिया छौड़िया से अपने घर ले आए। इस संबंधी एसआई रजनी बाला ने बताया कि चैंचल सिंह पुत्र रतन सिंह , बीरो पत्नी चैंचल सिंह तथा सर्बजीत सिंह पुत्र चैंचल सिंह निवासी आलेचक्क (नानोनंगल) खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस संबंधी किसी की गिरफ्तारी नही हुई है।