ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

ड्रग तस्करों व आपराधिक प्रवृति के लोगो की सूचना देने के लिए किया सरपंचों को किया प्रेरित

ड्रग तस्करों व आपराधिक प्रवृति के लोगो की सूचना देने के लिए किया सरपंचों को किया प्रेरित
  • PublishedJanuary 23, 2020

सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत स्कूल में सामान वितरित

गुरदासपुर।  सरकारी प्राथमिक विद्यालय चौंतरा के प्रांगण में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य मेहमान डीआईजी राजेश शर्मा शामिल हुए। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस मौके पर संजय गुप्ता सैंकेड कमांड अधिकारी 58 वी वाहिनी के समादेष्ठा की तरफ से सभी का स्वागत किया गया।​​ बच्चों ने देशभक्ति के विभिन्न रंगों की झांकियों को प्रस्तुत किया। इसके बाद स्कूल को 18 डेस्क, 4 गैस भट्ठी, दो गैस भट्ठी छोटी, एक इनवर्टर व बेट्री, 12 वालीबाल व दो कैरम बोर्ड दिए।

इस उपरांत डीआईजी राजेश शर्मा की ओर से उपस्थित सरपंचों व अन्यों के साथ ड्रग तस्करों संबंधी, फैन्स के आगे एवं पीछे तीन फुट से ज्यादा की खेती न करने, आपात एवं सामान्य स्थिती में​ सिवल  लोगो को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने एवं आपराधिक प्रवृति के लोगो की सूचना सीमा सुरक्षा बल को देने के लिए भी प्रेरित किया गया। 

Written By
The Punjab Wire