Close

Recent Posts

ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

कर्जा वापिस न करने वाले डिफाल्टर को 10 दिन के लिए जेल भेजा

कर्जा वापिस न करने वाले डिफाल्टर को 10 दिन के लिए जेल भेजा
  • PublishedJanuary 22, 2020

पी.ए.डी.बी की ओर से बड़े डिफाल्टरों के खिलाफ कानूनी कारवाई जारी

गुरदासपुर। खेतीबाड़ी विकास बैंक ने अपनी वसूली मुहिंम को आगे बढ़ाते हुए बड़े डिफाल्टरों के खिलाफ कानूनी कारवाई शुरु कर दी है। जिसके तहत बुधवार को पी.ए.डी.बी डेरा बाबा नानक की ओर से डिफाल्टर सदस्य नरिंदर सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी बसंतकोट निवासी सरना पठानकोट  को कर्जा ना वापिस करने पर  गिरफ्तार किया गया। बैंक के सहायक जनरल मैनेजर गुरदासपुर सुनील महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त डिफाल्टर सदस्य ने पी.ए.डी.बी डेरा बाबा नानक के पास से साल 2001 में 2 लाख का कर्जा इंटो का भठ्ठा लगाने के लिए लिया था। जिसकी ओर अब कुल व्याज समेत 6 लाख रुपए से ज्यादा वसूल किए जाने बनते है और संबंधित डिफाल्टर मैंबल विलफुल डिफाल्टर है। उन्होने बताया कि संबंधित डिफाल्टर को पी.ए.डी.बी डेरा बाबा नानक के स्टाफ की ओर से उच्च अधिकारियों की हिदायतों पर गिरफ्तार किया गया है। जिसको मानयोग सहायक रजिस्ट्रार डेरा बाबा नानक के समक्ष पेश किया गया। जिन्होने उक्त सदस्य को 10 दिन के लिए जेल भेजने के आदेश दिए है। बैंक मैनेजर बलजिंदर सिंह ने बताया कि पी.ए.डी.बी डेरा बाबा नानक ने 950 कर्जदार सदस्यों के पास से 24 करोड़ की रकम वसूल करनी है। उन्होने कर्जादार सदस्यों को अपील की कि वह अपने कर्ज की किश्ते समय पर वापिस करें ताकि बैंक को ज्यादा ब्याज देने और कानूनी कारवाई से होने वाले खर्च से बचा जा सके। इस मौके पर सुरिंदर गर्ग डिप्टी मैनेजर , फील्ड अफसर कंवलदीप सिंह, फील्ड अफसर हरमनदीप सिंह  और सुखविंदर सिंह मौजूद थे।

Written By
The Punjab Wire