ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਮੁੱਖ ਖ਼ਬਰ

बीएसएफ ने 23 किलों हेरोइन,कारतूस तथा मोबाईल फोन बरामद किए

बीएसएफ ने 23 किलों हेरोइन,कारतूस तथा मोबाईल फोन बरामद किए
  • PublishedJanuary 17, 2020

अंतराष्ट्रीय बाजार में पकड़ी गई हेरोइन की कीमत करीब 121 करोड़ 

पाकिस्तान से प्लासिटक की पाईप के जरिए भेज रहे थे हेरोइन का जखीरा

गुरदासपुर। भारत पाकिस्तान सरहद पर स्थित बीओपी चौंतरा में  सुरक्षा बल (​बीएसएफ) की 58 बटालियन ने  करीब 121 करोड़ रुपए की हेरोइन जिसका वजन करीब 23 किलों है सहित अन्य कारतूस तथा सामान बरामद किया है।

इस संबंधी जानकारी देते हुए डीआईजी बार्डर रेंज राजेश शर्मा ने बताया कि धुंध ज्यादा होने के कारण सरहद पर जवान कड़ी निगरानी रखते है। परन्तु इसी बीच सुबह सवेरे करीब 3.50 मिनट पर जवानों को सरहद के पास कोई संदिगध गतिविधिया दिखाई दी। जिस पर जवानों की ओर से चैंलेज किया गया। परन्तु​ जब मौके पर जाकर देखा गया तो वहां एक सरहद पार से एक पाईप डाली गई थी। जवानों की ओर से चैलेज करने के उपरांत दूसरी तरफ तस्कर धुंध का फायदा उठा कर भाग गए।

 प्लास्टिक की पाईप को खींच कर जब उसकी जांच की गई तो उसमें से 22 पैकेट हेरोइन, (करीब 23 किलों) 90 जिंदा कारतूस, 2 चाईनिज पिस्तौल के ​मैगजीन, 2 ओप्पों को स्मार्ट फोन, 1 वाईफाई कनैक्टर, 4 जोड़े जूते, 11 फुट की प्लास्टिक की पाईप बरामद किए गए। ​पकड़ी गई हेरोइन खेप की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में 121 करोड़ की बनती है।

 राजेश शर्मा ने बताया कि उक्त पैकेट मिलने के बाद बीएसएफ के जवानों की ओर से इलाके का सर्च आप्रेशन भी चलाया गया। परन्तु उसमें अभी तक कुछ हाथ नही लगा। डीआईजी ने बताया कि बीएसएफ पूरी तरह मुस्तैद है। धना कोहरा होने के कारण तस्कर धंध का फायदा उठाने की ​कौशिश जरुर करते है परन्तु बीएसएफ के जवानों की पैनी नजर से बच पाने में वह असफल हो जाते है।  वहीं गुरदासपुर के एसएसपी स्वर्णदीप सिंह भी मौके पर पहुंचे तथा उन्होने भी इस संबंधी पूरी जानकारी हासिल की। 

Written By
The Punjab Wire