टीइटी के सर्टिफिकेट जला कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की
गुरदासपुर। शुक्रवार को टीइटी पास बेरोजगार ईटीटी अध्यापक यूनियन ने जिला प्रधान राज सुखविंदर सिंह की अध्यक्षता में नेहरु पार्क में अपने टीइटी के सर्टिफिकेट को आग लगाकर पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
यूनियन के जिला प्रधान राज सुखविंदर सिंह ने कहा कि पंजाब कैबिनेट ने ईटीटी की 500 पोस्टें भरने संबंधी फैसला किया है। लेकिन यूनियन इस फैसले से सहमत नहीं है। क्योंकि शिक्षा वि भाग में 12 हजार के करीब ईटीटी अध्यापकों की पोस्टें रिक्त पड़ी है। जबकि ईटीटी टैट पास अध्यापकों की संख्या 14 हजार के करीब है। पंजाब सरकार नामात्र पोस्टें भरने संबंधी फैसला करके खजाना भरना चाहती है। जबकि अध्यापकों के संघर्ष को ठंडे बस्ते में डालना चाहती है। उन्होंने मांग की कि पोस्टें भरने में बढ़ोत्तरी की जाए और सरकारी स्कूलों में पड़ी कुल पोस्टें भरने के लिए ईटीटी की 12 हजार पोस्टों का विज्ञापन जारी किया जाए। इसके अलावा टैट पास अध्यापकों की आयु सीमा 37 से 42 की जाए। 26 जनवरी को गणतंत्रता दिवस के मौके पर पंजाब सरकार के खिलाफ विभिन्न स्थानों पर रोष प्रदर्शन किए जाएंगे। इस मौके पर गुरप्रीत, दिलजीत, संदीप, मुकेश, पूनम, नवीन बाला आदि उपस्थित थे।