ਹੋਰ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

गांव हल्ला में विधायक पाहड़ा ने विभिन्न विकास कार्यों का किया उद्घाटन

गांव हल्ला में विधायक पाहड़ा ने विभिन्न विकास कार्यों का किया उद्घाटन
  • PublishedNovember 3, 2021

गुरदासपुर। गांव हल्ला में विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा द्वारा विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किए गए। इस मौके पर नगर कौंसिल के प्रधान एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा भी मौजूद थे।

विधायक पाहड़ा ने बताया कि गांव हल्ला में उनकी ओर से प्ले ग्राउंड,श्माशानघाट,धर्मशाला, पंचायत घर व इंटरलाक टाइलों से बनीं गलियों नालियों,गांव की फिरनी के सुंदरीकरण का उद्घाटन किया गया है। उन्होंने बताया कि गांव हल्ला में विभिन्न प्रकार के विकास कार्य करवाकर गांव के लोगों की प्रत्येक समस्या का निवारण किया गया है। उन्होंने कहा कि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के दिशा निर्देशों पर हलका गुरदासपुर में युद्ध स्तर पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांवों में शहरी तर्ज पर विकास कार्य करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि हलके के लोगों की प्रत्येक समस्या का हल करने के लिए वह हमेशा तत्पर रहते हैं। इस मौके पर सरपंच सर्बजीत सिंह,युद्धवीर सिंह, जसविंदरकौर, रमनजीत कौर,गुरमीत सिंह,रजिंदर कुमार,सर्बजीत सिंह,चरणजीत सिंह,संतोख सिंह,गुरनाम सिंह,मनजीत सिंह,जोगिंदर सिंह,बावा सिंहब,अंग्रेज सिंह,महिंदरपाल व अन्य गांव वासी उपस्थित थे। 

Written By
The Punjab Wire