ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

सरस मेला मनाने संबंधी तैयारियों जोरों-शोरों से शुरु -डीसी उज्जवल

सरस मेला मनाने संबंधी तैयारियों जोरों-शोरों से शुरु -डीसी उज्जवल
  • PublishedJanuary 14, 2020

गुरदासपुर।  जिला प्रशासन की ओर से क्षेत्रीय सरस मेला मनाने के लिए जोरों-शोरों से तैयारियां शुरु कर दी गई है और मेले को कामयाब करने के लिए अधिकारियों की डयूटियां लगा दी गई है। उक्त विचार डिप्टी कमिश्नर विपुल उज्जवल ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ पंचायत भवन में बैठक करते हुए कहे। इस दौरान एडीसी (ज) तेजिंदरपाल सिंह संधू व एडीसी (विकास) रणबीर सिंह मूधल मौजूद थे।

डीसी विपुल उज्जवल ने अधिकारियों को अपने साथ संबंधित सभी तैयारियां मुकम्मल करने की हिदायत करते हुए कहा कि यह मेला गुरदासपुर जिले में लगना बहुत ही गर्व की बात है। इसे पूरी मेहनत व लग्न से कामयाब करने के लिए काम करना चाहिए। यह मेला चार फरवरी से 15 फरवरी तक दाना मंडी गुरदासपुर में करवाया जाएगा। जिसमें पंजाब राज के अलावा भारत के सभी राज्यों से प्रसिद्ध वस्तुओं की प्रदर्शनी व उनकी बिक्री की जाएगी। जिससे ग्रामीण क्षेत् के लोगों द्वारा अपनी कलां को खुलकर दिखाने का अवसर मिलेगा। मेले के दौरान गांवों में पुरातन विरसे से लोगों को जोड़ा जाएगा। बच्चों को मनोरंजन के लिए आधुनिक झूलों का प्रबंध किया जाएगा। मेले में रोजाना नामवर कलाकार अखाड़े लगाकर सभ्याचारक कार्यक्रम पेश करेंगे। इस मौके पर एसडीएम बटाला बलबीरराज सिंह, डीडीपीओ लखविंदर सिंह, बुद्धि राज सिंह आदि उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire