ਹੋਰ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

गांव भुंबली में जरुरतमंद परिवारों के बिजली बिल माफ करने संबंधी भरे फार्म

गांव भुंबली में जरुरतमंद परिवारों के बिजली बिल माफ करने संबंधी भरे फार्म
  • PublishedOctober 26, 2021

गुरदासपुर। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के फैसले के तहत मंगलवार को गांव भुंबली में बिजली बिल माफ करने संबंधी कैंप का आयोजन किया गया। कैंप के दौरान बिल  माफ करने के लिए फार्म भरे गए। जिसमें विशेष रुप से लेबरसैल पंजाब के चेयरमैन गुरमीत सिंह पाहड़ा शामिल हुए।

चेयरमैन पाहड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी ने जरुरतमंदों की आर्थिक हालत को देखते हुए बिजली बिल माफ करके बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जो चुनावों के दौरान वायदे किए थे, उसे पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हलका विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा के नेतृत्व में हलके में बिना किसी पक्षपात के विकास कार्य करवाए जा रहे है। इस मौके पर एसडीओ दिलबाग सिंह, जेई सुखदेव सिंह, सरपंच परमजीत सिंह, गुरमीत सिंह, रछपाल सिंह, गोल्डी भुंबली, मनजीत सिंह, रजिंदर सिंह, प्रगट सिंह, सम्मी कुमार, कैप्टन सरदूल सिंह, सुखविंदर सिंह, नवदीप सिंह, हरविंदर सिंह, जतिंदरजीत सिंह, इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह, सरदूल आदि उपस्थित थे।  

Written By
The Punjab Wire