गुरदासपुर, 26 अक्तूबर : कमिश्नरेट फूड एंड ड्रग एडमनिस्ट्रेशन पंजाब के निर्देशानुसार भारत की आजादी के 75वे स्वतंत्रता दिवस संबंधी आजादी का अमृत महोत्सव के मद्देनजर ड्रग अर्थारिटी गुरदासपुर द्वारा जोनल ड्रग अर्थारिटी जनक राज बांसल की अध्यक्षता में स्थानीय सुखजिन्द्रा फार्मेसी कालेज में पंजाब स्टेट फारमासूटीकल प्राईस मोनीटरिंग व रिसोर्स युनिट के अंतर्गत सैमीनार का आयोजन किया गया। सैमीनार में ड्रग कंट्रोलर गुरदासपुर व पठानकोट बबलीन कौर, ड्रग कंटोलर बटाला गुरदीप सिंह, कालेज प्रिंसीपल कुलवंत सिंह, कोआर्डीनेटर ज्योति शर्मा सहित जिला गुरदासपुर व पठानकोट के कैमिस्टों के साथ फार्मेसी कालेज के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
सैमीनार दौरान वक्ताओं ने उपस्थिति विद्यार्थियों के साथ परिचर्चा दौरान नैशनल फार्मास्यिूटीकल प्राईसिंग अर्थारिटी आफ इंडिया द्वारा संचालित पंजाब स्टेट फारमासूटीकल प्राईस मोनीटरिंग व रिसोर्स (पी.एम.आर.यू)के तहत फूड एंड ड्रग एडमनिस्ट्रेशन के प्रावधानों व दवाईयों की उपलब्धता व उपयोगिता संबंधी विस्तारपूर्वक अवगत करवाया और विद्यार्थियों से आहवान किया कि वह पी.एम.आर.यू प्रति दिलचस्पी लेकर आत्म निर्भर बने और अधिक से अधिक खोज आधारित गतिविधियों का क्रियावयन करे ताकि इससे लोगों को अधिक से अधिक लाभ हो सके। वक्ताओं ने बताया कि पी.एम.आर.यू के अंतर्गत ड्रग से संबंधित वस्तुओं के मूल्यों को निर्धारित किया जाता है ताकि लोगों को सही मूल्यों पर दवाईयां उपलब्ध हो सके और दवाईयों की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जाता है ताकि जरूरतमंद को किसी तरह की मुश्किल का सामना न करना पड़े।
वक्ताओं ने बताया कि पी.एम.आर.यू के तहत लोगों को ड्रग अर्थारिटी के प्रावधानों प्रति जागरूक किया जाता है ताकि यदि कोई दवाई विक्रेता आदि अधिक रेट पर दवाई की बिक्री करता है या उन्हें दवाई नहीं मिलती तो वह इस संबंधी संबंधित अर्थारिटी को अवगत करवा सके। सैमीनार के अंत में ड्रग कंट्रोलर बबलीन कौर ने उपस्थिति का धन्यवाद किया। इस अवसर पर जिला कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश कपूर, गुरदासपुर कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष दर्शन शर्मा,प्रभजिन्द्र आनंद, जिला प्रैस सचिव मुकेश शर्मा, संजीव कपूर,अशीष गुप्ता,अशोक साहनी,विनय विग पठानकोट, मोकस पठानकोट, दपिन्द्र अरोड़ा, विक्की महाजन, अजय महाजन सुजानपुर, राकेश नंदा, सुखजिन्द्र सुख कादियां, हतिन्द्र बहरामपुर, अजय कपूर, सुधीर धवन, सहित अन्य भी उपस्थित थे।