गुरदासपुर। गुरुवार सुबह शहर के बीएसएफ क्षेत्र में जवानों ने एक उड़ती हुई ड्रोन जैसी वस्तु देखी गई। युनिट के पूरे स्थान पर घूमने के बाद ड्रोन वापिस चला गया। इस मामले में थाना सिटी की पुलिस ने बीएसएफ के अधिकारी की शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
19 बटालियन ब्रिगेड गार्द गुरदासपुर के सूबेदार मेजर भुपिंदर चंद ने बताया कि 14 अक्तूबर को सुबह नौ बजे उक्त बटालियन के जवानों ने बीएसएफ क्षेत्र में उड़ती हुई ड्रोन जैसी वस्तु को देखा। जिनकी लंबाई करीब पांच से छह फीट थी जबकि जिसका रंग सफेद था। उक्त वस्तु नंगली स्कूल साइड से आई जो कि इस युनिट के पूरे स्थान पर घूमती हुई देखी गई। थोड़े समय के बाह ही यह फिर से उसी तरफ वापिस चली गई। उन्होंने कहा कि सेना के क्षेत्र में कम उड़ान वाली वस्तुओं की मनाही है। मगर किसी अज्ञात व्यक्ति ने सेना के क्षेत्र में ड्रोन जैसी वस्तु का प्रयोग करके नियमों की उल्लंघना की है।