Close

Recent Posts

ਹੋਰ ਦੇਸ਼ ਪੰਜਾਬ ਮੁੱਖ ਖ਼ਬਰ

बीएसएफ की महिला कांस्टेबलो ने सीमा पर उड़ते पाक ड्रोन पर की फायरिंग

बीएसएफ की महिला कांस्टेबलो ने सीमा पर उड़ते पाक ड्रोन पर की फायरिंग
  • PublishedOctober 5, 2021

गुरदासपुर। मंगलवार की देर रात करीब सवा सात बजे बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर के अधीन आती बीएसएफ की 89 बटालियन की बीओपी बोहड़ वडाला की सीमा पर तैनात महिला कांस्टेबलो ने सीमा पर उड़ते पाक ड्रोन पर फायरिंग की। इसके अलावा बीएसएफ की 121 बटालियन की बीओपी कांस्य बरमन में सीमा पर उड़ते ड्रोन पर गोलियां चलाई गई। घटना के बाद बीएसएफ के डीआईजी प्रभाकर जोशी पहुंचे।

बीएसएफ के डीआईजी प्रभाकर जोशी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बीएसएफ की 89 बटालियन बीओपी बोहड़ वडाला की सीमा पर तैनात महिला कांस्टेबल प्रियंका और दूसरी महिला कांस्टेबल पुष्पा ने पाक ड्रोन देखने पर 29 राउंड फायर किए। उन्होंने बताया कि बीओपी कांस्य बरमन पर भी जवानों ने पाकिस्तान ड्रोन पर पांच फायर करके ड्रोन को वर्ग की तरफ आने की कोशिश को नाकाम किया है। जिसके बाद बटालियन कमांडेंट प्रदीप कुमार और बीएसएफ के जवानों ने इलाके की छानबीन शुरु कर दी। बीएसएफ के जवान सीमा पर पूरी तरह से चौकस हैं और देश विरोधी तत्वों के मंसूबे फेल करने के लिए वचनबद्ध है।

Written By
The Punjab Wire