गुरदासपुर। थाना सिटी गुरदासपुर में पड़ती इम्प्रुवमेंट ट्रस्ट की स्कीम नंबर पांच में सोमवार की रात करीब दस बजे उस वक्त लोग सहम जब कुछ लोगों ने अपने घरों के ऊपर एक ड्रोन को उड़ते हुए देखा। जिसकी सूचना लोगों द्वारा तुरंत पुलिस को दी गई। हालांकि बाद में पुलिस ने जब मौके पर पहुंच कर ड्रोन को कब्जे में लिया तो वह महज एक खिलौना निकला।
जानकारी देते हुए थाना सिटी के प्रभारी जबरजीत सिंह ने बताया कि सोमवार की रात करीब दस बजे उन्हें सूचना मिली कि इम्प्रुवमेंट ट्रस्ट की स्कीम नंबर पांच में लोगों द्वारा ड्रोन को उड़ता हुआ देखा गया। जबकि सुरक्षा के मद्देनजर जिले में बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंच गए। जब ड्रोन को अपने कब्जे में लेकर जांच की तो वह ड्रोन महज एक खिलौना था। हालांकि पुलिस ने उसे अपने कब्जे मे ले लिया। उन्होंने बताया कि ड्रोन में दूसरी ड्रोन की तरह लाइटें भी लगाई गई थी। जिसके चलते लोग दहशत में आ गए।