ਹੋਰ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਪੰਜਾਬ

लखीमपुर घटना के विरोध में यूथ कांग्रेस ने जलाया प्रधानमंत्री का पुतला

लखीमपुर घटना के विरोध में यूथ कांग्रेस ने जलाया प्रधानमंत्री का पुतला
  • PublishedOctober 4, 2021

मोदी सरकार किसानों व देश के खिलाफ कर रही नीतियां लागू-एडवोकेट पाहड़ा

गुरदासपुर । यूपी के लखीमपुर में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे द्वारा किसानों पर गाड़ी चढ़ाने के विरोध में जिला यूथ कांग्रेस के प्रधान एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा के नेतृत्व में कांग्रेसियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाई लालो सिंह चौक में पुतला जलाया गया। कार्यक्रम में यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव किरणप्रीत सिंह पाहड़ा विशेष रुप से शामिल हुए।

एडवोकेट पाहड़ा ने कहा कि सरकार किसान व देश विरोधी सरकार है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अब तक जितनी भी नीतियां लागू की है, वह किसान व देश विरोधी साबित हुई हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को दबाह किया जा रहा है। किसान पिछले एक साल से दिल्ली की सीमाओं पर अपने घर बाहर छोड़कर धरना दे रहे हैं। यहां तक कि बहुत से किसान संघर्ष के दौरान अपनी जान तक गंवा बैठे हैं। बावजूद मोदी सरकार के कानों पर जूं तक नहीं सरक रही। अब हालत यह बन चुके हैं कि मोदी सरकार किसानों को धक्केशाही से दबाने के लिए उनको जान से मारने लगी है। यूपी के लखीमपुर में भी कुछ एसा ही देखने को मिला है। केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे द्वारा किसानों पर गाड़ी चिढ़ाकर उन्हें जान से मार दिया गया है। यह केंद्र सरकार की धक्केशाही का प्रत्यक्ष प्रमाण देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ देश व्यापी रोष देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि मोदी सरकार लोगों की आवाज को दबाने का धक्केशाही से प्रत्यन कर रही है। इस मौके पर नकुल महाजन,मलकीत सिंह, हिमांशू गोसाईं आदि उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire