ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਪੰਜਾਬ

नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में शहर में मार्च

नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में शहर में मार्च
  • PublishedJanuary 10, 2020

डॉक्टर अंबेडकर मिशन ने केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

गुरदासपुर।  डॉक्टर अंबेडकर मिशन गुरदासपुर की ओर से नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करते हुए शहर में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध मार्च करते हुए जमकर नारेबाजी की गई। इस मौके पर संबोधित करते हुए मिशन के सदस्य सोमनाथ में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू करके लोगों देश की जनता को दबाया जा रहा है। केंद्र सरकार के गलत फैसलों से देश आर्थिक पक्ष से कमजोर होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल का वह सड़कों पर उतरकर विरोध करते हैं।

उन्होंने कहा कि जब तक सरकार अपना फैसला वापस नहीं लेती तब तक वह शांत नहीं बैठेंगे। उन्होंने बताया कि आज उनकी ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ पूरे शहर में रोष मार्च निकाला गया है। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक गलत फैसलों से देश आर्थिक पक्ष से कमजोर होता जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी देश को उन्नति के रास्ते पर चलाने की बात कर रहे हैं मगर देश पहले से काफी कमजोर हो गया है।

Written By
The Punjab Wire