Close

Recent Posts

ਪੰਜਾਬ

पंजाब राज्य महिला आयोग में नये मैंबर शामिल

पंजाब राज्य महिला आयोग में नये मैंबर शामिल
  • PublishedJanuary 10, 2020

नए 9 सदस्यों में से 7 सदस्यों ने सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अरुणा चौधरी के साथ की मुलाकात

\चंडीगढ़, 10 जनवरी:सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अरुणा चौधरी द्वारा आज पंजाब सिविल सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में पंजाब राज्य महिला आयोग में 7 नये सदस्यों को शामिल किया गया। इन 7 मैंबरों जिनमें श्रीमती किरनप्रीत कौर, श्रीमती गीता अरोड़ा, श्रीमती इन्दरजीत कौर, श्रीमती मधु शर्मा, श्रीमती राजेश्वरी कौशिक, श्रीमती सरवजीत कौर और श्रीमती कुलदीप सपना शामिल हैं, ने मंत्री के साथ मुलाकात की जबकि 2 मैंबर श्रीमती शालिनी शर्मा और श्रीमती जगदर्शन कौर नहीं आ सके।इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि वास्तव में आयोग में 9 मैंबर नियुक्त किये गए हैं परन्तु आज सिफऱ् 7 सदस्यों ने मंत्री के साथ उनके कार्यालय में मुलाकात की। प्रवक्ता ने आगे बताया कि आयोग में नये नियुक्त सदस्यों का स्वागत करते हुए मंत्री ने उनको महिलाओं के कल्याण के लिए पूरी तनदेही के साथ काम करने की अपील की और इस बात पर ज़ोर दिया कि महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए दिशा-निर्देशों और कानूनों को सही अर्थों में लागू किया जाये।इस मौके पर आयोग के चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी भी मौजूद थे।

Written By
The Punjab Wire