Close

Recent Posts

ਹੋਰ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

शिक्षा सचिव भगाओ, शिक्षा बचाओ और अध्यापक हितों अनुसार वेतन कमिशन लागू करो, के नारे बुलंद करते हुए जलाया शिक्षा सचिव का पुतला

शिक्षा सचिव भगाओ, शिक्षा बचाओ और अध्यापक हितों अनुसार वेतन कमिशन लागू करो, के नारे बुलंद करते हुए जलाया शिक्षा सचिव का पुतला
  • PublishedSeptember 1, 2021

पांच सितंबर को अध्यापक दिवस पर प्रदेश स्तरीय रोष प्रदर्शन करने की घोषणा

गुरदासपुर, 1 सितंबर (मनन सैनी)। बुधवार को सांझा अध्यापक मोर्चा ने शिक्षा सचिव भगाओ, शिक्षा बचाओ और अध्यापक हितों अनुसार वेतन कमिशन लागू करो, के नारे को बुलंद करते हुए शिक्षा सचिव का पुतला जलाया। सैंकड़ो अध्यापकों ने गुरु नानक पार्क में एकत्र होने के बाद रोष के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षा सचिव को विभाग से हटाने की मांग करते हुए पांच सितंबर को अध्यापक दिवस पर सरकारी समारोह के दौरान रोष प्रदर्शन करने की घोषणा की।

हरजिंदर सिंह, कुलदीप सिंह, सोम सिंह, तरसेम लाल, परमिंदर सिंह, तेजिंदर शाह, दिलबाग सिंह ने कहा कि पंजाब के स्कूल शिक्षा सचिव ने शिक्षा का बुरा हाल कर दिया है। आनलाइन शिक्षा मेंं अध्यापकों व विद्यार्थियों को मानसिक परेशानी की तरफ झोंका जा रहा है। तबादले, पेडिंग उन्नतियां व अन्य मामले हल न करके एक-एक प्रिंसिपल, अध्यापक व क्लर्क पर कई कई स्कूलों का भार डालकर हजारों पोस्टें खत्म की जा रही है। केंद्र सरकार द्वारा लाई गई निजीकरण पक्षीय शिक्षा नीति-2020 को लागू करके शिक्षा का बुरा हाल किया जा रहा है। उन्होंने अस्थायी अध्यापकों व नान टीचिंग स्टाफ को बिना शर्त पक्का करने, पिक्टस सोसायटी के अधीन रेगुलर व कंफर्मड कंप्यूटर अध्यापकों को शिक्षा विभाग में मर्ज करने, प्राइमरी काडर की हेड टेचरों की 1904 पोस्टें खत्म करने और ईटीटी से एचटी/सीएची की पिछले पांच वर्षो से उन्नतियां करने, मास्टर काडर व मास्टर से मुख्याध्यापक काडर व लेक्चरारों के कई विषयों की पेडिंग प्रोमोशनें करने, मिडल स्कूलों से बीपीईओ कार्यालयों में जबरी शिफ्ट किए 228 पीटीआईज को वापिस भेजने, परख समय एक्ट-2015 रद्द करके पूरे वेतन पर भत्ता बहाल करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, प्राइमरी हेड टीचरों व मिडल स्कूलों में सी एंड वी काडर की खत्म की पोस्टें बहाल करने आदि मांगें लागू करने की मांग की।

इस मौके पर बलविंदर कौर, सुभाष चंद्र, प्रदीप कुमार, डा. सतिंदर सिंह, रजनी प्रकाश, ओंकार नाथ, अमरजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, प्रदीप राज, गुरविंदरजीत सिंह, सतवीर भंडाल, गुरमीत बाजवा, हरदीप राज, अनिल कुमार, मनोहर लाल, बलविंदर कुमार, बलविंदर सिंह, अश्वनी, रविंद, सलविंदर कुमार, सिमरनजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire