ਪੰਜਾਬ

  • PublishedJanuary 9, 2020

पंजाब के मुंख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ‘कृषि करमन अवॉर्ड’ हासिल करते हुए जो 2 जनवरी, 2020 को बेंगलुरु में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2017-18 के दौरान पंजाब में धान की 199.65 लाख मीट्रिक टन रिकॉर्ड पैदावार के लिए प्रदान किया गया था। प्रधानमंत्री से यह अवॉर्ड अतिरिक्त मुख्य सचिव (विकास) विसवाजीत खन्ना और कृषि डायरैक्टर सुतंतर कुमार ऐरी द्वारा हासिल किया गया जिसमें दो करोड़ रुपए की राशि भी शामिल है। इस मौके पर कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने राष्ट्रीय स्तर पर इस विलक्षण उपलब्धि के लिए कृषि विभाग के यत्नों की प्रशंसा की। श्री खन्ना ने मुख्यमंत्री को बताया कि दो प्रगतिशील किसानों फतेहगड़ साहिब जिले के गाँव साधूगढ़ के सुरजीत सिंह और अमृतसर से हरिन्दर कौर को भी धान के बंपर उत्पादन के लिए दो-दो लाख रुपए के नगद इनाम से सम्मानित किया गया।  

Written By
The Punjab Wire