गुरदासपुर, 24 अगस्त (मनन सैनी)। हजारों गरीब मजदूरों की मुश्किलों को लेकर भगवान वाल्मीकि क्रांति सेना का एक शिष्टमंडल पंजाब प्रधान सरवन गिल की अध्यक्षता में डीसी गुरदासपुर को मिला। जिसके बाद मांगों संबंधी पंजाब सरकार के नाम पर मांग पत्र सौंपा गया।
गिल ने कहा कि जिन पंजाब के गरीब व मजदूर लोगों के बिजली माफ है, वो फिर से आने शुरु हो चुके है। जिसका अदा करना गरीब लोगों की पहुंच से बाहर है। उन्होंने मांग की कि गरीब लोगों के बिल 200 या 400 युनिट माफ नहीं, बल्कि मुकम्मल तौर पर माफ किए जाए। गरीब परिवारों के काटे हुए राशन कार्ड फिर से बहाल किए जाए। गरीब व मजदूरों की दिहाड़ी आज भी 250 रुपए से लेकर 300 रुपए है, जो कि महंगाई के हिसाब से बहुत कम है। इससे घरों के खर्चे चलने बहुत कठिन हो चुके है, क्योंकि आज हर एक वस्तु का रेट बढ़ गया है मगर दिन रात मेहनत मजदूरी करने वाले मजदूर की दिहाड़ी कई वर्षों से वहीं पर टिकी हुई ै। इस लिए मांग करते है कि मजदूरों की दिहाड़ी 700 रुपए की जाए। जबकि कारिगरो की दिहाड़ी एक हजार रुपए की जाए। इस मौके पर वीर सिंह, हरपाल सिंह, सोनू सहोता, प्रिंस, सोनू तेजा, संदीप, साब सिंह, दीपक, रविंदर सिंह, हरमन सिंह आदि उपस्थित थे।