Close

Recent Posts

ਕ੍ਰਾਇਮ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

बेलदार ने कर्लक पर लगाया जातिसूचक शब्द बोलने का आरोप, मामला दर्ज

बेलदार ने कर्लक पर लगाया जातिसूचक शब्द बोलने का आरोप, मामला दर्ज
  • PublishedJanuary 9, 2020


गुरदासपुर। थाना सिटी की पुलिस ने एक बेलदार के एक कर्लक पर जातिसूचक शब्द बोलने के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी गई शिकायत में सुखदेव राज (बेलदार) पुत्र रमेश पाल निवासी नियामता (बहरामपुर) ने बताया कि चार दिसंबर 2019 को वह बागबानी गुरदासपुर के कार्यालय के पास खड़ा था। इसी दौरान डिप्टी डायरेक्टर बागबानी गुरदासपुर कार्यालय में तैनात क्लर्क-कम-डाटा एंट्री अप्रेटर बलजिंदर कौर पुत्री हरपाल सिंह निवासी तलवंडी विर्क ने बिना वजह ही उसे जाति सूचक शब्द बोलने लगी। जिससे उसकी समाज मे बहुत ही बेइज्जती हुई।

मामले की जांच कर रहे डीएसपी सिटी सुखपाल सिंह ने कहा कि पीडि़त व्यक्ति की शिकायत मिलने के बाद इसकी जांच शुरु कर दी गई थी। जांच पड़ताल करने के बाद उक्त महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल महिला पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

Written By
The Punjab Wire