गुरदासपुर, 30 जुलाई (मनन सैनी) । सीबीएसई द्वारा घोषित किए गए 12वीं कक्षा के परिणाम में गुरदासपुर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अच्छे अंक लेकर स्कूल के साथ-साथ अपने माता पिता का नाम रोशन किया है।
स्कूल प्रिंसिपल अर्चना व वाइस प्रिंसिपल संदीप अरोड़ा ने बताया कि मेडिकल में पवन बहल पुत्र कपिल बहल ने 95.4 फीसदी अंक लेकर स्कूल में पहला स्थान हासिल किया। इसी तरह नान मेडिकल में हरदयांश महाजन पुत्र हितेश महाजन ने 94 फीसदी अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया। इसी तह कामर्स में मीशिका सरना पुत्री राजिंदर सरना ने 92.6 फीसदी अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया।
संदीप अरोड़ा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते इस बार स्कूल के मेहनती अध्यापकों ने आनलाइन शिक्षा करवा कर बच्चों को बहुत अच्छी तर8ह से परीक्षा की तैयारी करवाई और स्कूल का 100 फीसदी परिणाम देकर स्कूल का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों को लगता है कि उनका किसी भी विषय में नंबर कम है और वह फिर से अपने विषय का पेपर फिर से दे सकते है। इससे बच्चों का मनोबल बढेगा। उन्होनें स्कूल के अध्यापकों का बढ़िया सेवाएं देने के लिए धन्यवाद किया।