नगर कौंसिल प्रधान ने सरपंचों और पार्षदों को बांटे सेक्सन लेटर
गुरदासपुर,30 जुलाई । नगर कौंसिल के प्रधान एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा की ओर से राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई स्कीम 1500 रुपए पेंशन के तहत गांवों के सरपंच और शहर के वार्डो के पार्षदों को उनकी ग्राम पंचायत और वार्डों में रहने वाले लोगों की नई लगी पेंशन के सेक्शन लेटर दिए गए।
प्रधान एडवोकेट पाहड़ा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लोगों की सुविधा के लिए नई स्थिति में लागू की जा रही है। जिसके तहत गांवों के सरपंचों और वार्ड के पार्षदों को अपने अपने एरिया में योग्य व्यक्तियों की बुढ़ापा पेंशन लगाने के लिए कहा जा रहा है। उनकी ओर से जिन लोगों की पेंशनशन लगा दी गई है, उनके गांवों के सरपंचों और वार्ड के पार्षदों को बुलाकर सेक्शन लेटर बांटे गए हैं। ताकि वह पेंशनकर्ताओं को दें सकें। उन्होंने कहा कि जो भी योग्य व्यक्ति पेंशन लगवाने का इच्छुक है वह उनकी ऑफिस में आकर उन्हें मिल सकता है। वह उसकी पेंशन लगवा देंगे। उन्होंने कहा कि उनका मकसद है कि पंजाब सरकार की प्रत्येक स्कीम को लोगों तक पहुंचाया जा सके।