Close

Recent Posts

ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਪੰਜਾਬ

सरकार की बेरुखी से निराश खेतीबाड़ी सब इंस्पेक्टरों ने दिया जिला स्तरीय धरना

सरकार की बेरुखी से निराश खेतीबाड़ी सब इंस्पेक्टरों ने दिया जिला स्तरीय धरना
  • PublishedJuly 22, 2021

नारेबाजी के दौरान संघर्ष की दी चेतावनी

गुरदासपुर, 22 जुलाई (मनन सैनी)। पंजाब सरकार द्वारा मांगें पूरी न किए जाने और छठे पे कमिशन की रिपोर्ट से निराश खेतीबाड़ी व किसान भलाई विभाग के सब इंस्पेक्टरों ने वीरवार को पूरे पंजाब में जिला हेडक्वार्टरों पर धरने देकर सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। इसी कड़ी के तहत जिला गुरदासपुर में खेतीबाड़ी सब इंस्पेक्टर एसोसिएशन के जिला प्रधान कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में धरना दिया गया।

कुलदीप सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार कई वर्षों से उनके साथ सौतेला व्यावहार कर रही है। उनके बराबर की योगयता वाले विभागों में काम कर रहे इंस्पेक्टरों की ग्रेड पे उनसे कहीं अधिक है। दुख की बात है कि उन्हें न तो इस पे कमिशन में कोई राहत दी गई है और न ही पिछले पांचवे पे कमिशन में उनके स्केल रिवाइज किए गए थे। हालात यह बने हुए है कि उनके मुकाबले अन्य विभागों में दर्जाचार कर्मचारियों के वेतन उनसे भी अधिक है, जबकि वह उच्च योगयता प्राप्त होने के बावजूद बहुत कम वेतन पर काम कर रहे है।

उन्होंने कहा कि वह अपने वेतन स्केल रिवाइज कराने के लिए कई बार मांग कर चुके है, मगर इसके बावजूद कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है। उन्हें छठे पे कमिशन से बड़ी उम्मीदें थी, मगर इस पे कमिशन ने भी उन्हें कोई राहत नहीं दी। इससे समूह पंजाब में काम कर रहे खेतीबाड़ी सब इंस्पेक्टरों में भारी रोष व निराशा की लहर है। विभाग द्वारा उनका डीपीसी का काम भी मुकम्मल नहीं किया जा रहा है। जिससे उनकी उन्नतियां भी रुकी हुई है। इस मौके पर दीपक कुमार, संजीव कुमार, कुलविंदर कौर, नवदीप कौर, प्रभजीत कौर, गुरप्रीत कौर, तलजिंदर सिंह, विशाल कुमार, सुखदेव राज, मनीष कुमार आदि ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगे न स्वीकार की गई तो अनिश्चितकालीन समय की हड़ताल शुरु करेंगे। इस मौके पर अमृतपाल सिंह, संध्या, जगमोहन कुमार, सतिंदर सिंह, संजीव, कुलविंदर कौर, जतिंदर कौर, रविंदर कौर, राजिंदर कुमार, रजवंत कौर आदि उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire