किशोर अदालत में पेश कर अबर्जवेशन होम होशियारपुर भेजा
गुरदासपुर, 8 जुलाई (मनन सैनी)। जिला गुरदासपुर पुलिस की ओर से संवेदनशील दीपक सिंह हत्याकांड में छठे आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। हालाकि उक्त आरोपी नाबालिग होने के कारण उसे किशोर अदालत में पेश किया गया। जिसके बाद उसे अबर्जवेशन होम होशियारपुर में भेज दिया गया है। उक्त किशोर गुरदासपुर का रहने वाला था। जिसकी फुटेज भी सीसीटीटी फुटेज में आई थी।
गौर रहे कि इस संवदेनशील मामले संबंधी एसएसपी गुरदासपुर डॉ नानक सिंह की ओर से एस आई टी का गठन किया गया था। जिसमें एसपी (इंवेस्टीशन) हरविंदर सिंह, डीएसपी सिटी सुखपाल सिंह तथा थाना प्रभारी सिटी के सुपुर्द जांच का जिम्मा सौंपा गया था। जिन्होनें गहनता से जांच पड़ताल कर अभी तक कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। हालाकि पहले कुल चार के खिलाफ मामला दर्ज था।
एसएसपी डॉ नानक सिंह ने छठे आरोपी जोकि नाबालिग है तथा गुरदासपुर से है संबंधित बताया कि उक्त भी मारपीट में शामिल था। जिसकी फुटेज सामने आई है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस की ओर से पहले चार पर मामला दर्ज किया गया था। जबकि उक्त दो जांच के दौरान मामले में लिप्त किए गए।
गौर रहे कि पुलिस ने बुधवार को सुबह तलवंडी साबों (बठिंडा) से तीन आरोपी गुरजीत सिंह, उनकी पत्नी हरजीत कौर व बेटा दरकीरत सिंह निवासी तिब्बड़ी रोड़ गुरदासपुर को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी हरभजन सिंह निवासी गांव पाहड़ा को गुरदासपुर से गिरफ्तार किया गया है। वहीं गुरुवार को गुरुद्वारा का पाठी जसपिंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया है तथा एक नाबालिग शामिल है।