Close

Recent Posts

ਦੇਸ਼ ਮੁੱਖ ਖ਼ਬਰ

निर्भया के दोषियों को 22 जनवरी को होगी फांसी, डेथ वारंट जारी

निर्भया के दोषियों को 22 जनवरी को होगी फांसी, डेथ वारंट जारी
  • PublishedJanuary 7, 2020

सात साल से इंसाफ के ​लिए मां कर रही थी इंतजार

नई दिल्ली। निर्भया मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार अहम फैसला लेते हुए इस मामले में दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी कर दिया है। फांसी 22 जनवरी को होगी।
इससे पहले निर्भया की मां ने कहा कि उम्मीद है कि दोषियों के खिलाफ अदालत डेथ वारंट जारी करेगी। उन्होंने कहा कि हम इंसाफ के लिए 7 साल से इंतजार कर रहे हैं। दोषियों की कोई याचिका भी लंबित नहीं है।

दोषियों की सुनवाई वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए हुई। सुनवाई के दौरान जज ने दोषियों से पूछा कि क्या आपको जेल से नोटिस मिला है। इस बीच, जज ने फैसला सुनाने से पहले मीडिया को भी बाहर कर दिया था।
उल्लेखनीय है कि 16 दिसंबर, 2012 को दिल्ली के मुनीरका में 6 लोगों ने चलती बस में पैरामेडिकल की छात्रा से गैंगरेप किया था। वारदात के वक्त पीड़िता का दोस्त भी बस में था। दोषियों ने उसके साथ भी मारपीट की थी। इसके बाद युवती और दोस्त को चलती बस से बाहर फेंक दिया था।

Written By
The Punjab Wire