ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਪੰਜਾਬ

गुरदासपुर में मनाया जाएगा राज्य स्तरीय गणतंत्रता दिवस समारोह

गुरदासपुर में मनाया जाएगा राज्य स्तरीय गणतंत्रता दिवस समारोह
  • PublishedJanuary 7, 2020


पंजाब के गवर्नर वीपी सिंह बदनौर बतौर मुख्य मेहमान करेगें शिरकत

गुरदासपुर।  26 जनवरी को गुरदासपुर में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। जिसमें मुख्य मेहमान के तौर पर पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर विशेश रुप से शिरकत करेगें। यह जानकारी गुरदासपुर के एडीसी तेजिंदरपाल सिंह संधू ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ स्थानीय पंचायत भवन में बैठक करने के दौरान दी। एडीसी संधू ने बताया कि  समारोह शहीद लेफ्टिनेंट नवदीप सिंह (अशोक चक्र) खेल स्टेडियम में मनाया जाएगा।

एडीसी संधू ने कहा कि समारोह की तैयारियों में किसी प्रकार की ढील सहन नहीं की जाएगी और तैयारियां तय समय में मुकम्मल कर लें। एडीसी ने विभिन्न विभागों द्वारा पेश की जाने वाली झांकियों संबंधी संबंधित विभाग के अधिकारियों को कहा कि वह पंजाब सरकार की ओर से लागू की योजनाओं व विकास कार्यो को दर्शाती झांकियां शानदार तरीके से पेश करें। देशभक्ति पर आधारित पेश किए जाने वाले सभ्याचारक कार्यक्रम की तैयारियां पूरी मेहनत व लग्न से करवाएं व समय का भी पूरा ध्यान रा जाए। इस मौके पर एसडीएम गुरदासपुर सकत्तर सिंह बल्ल, सहायक कमिशनर-कम-एसडीएम दीनानगर अमनदीप कौर, जिला माल अधिकारी अमनपाल सिंह, जिला अटार्नी गुरदासपुर अमनप्रीत सिंह संधू, एसपी बटाला सूबा सिंह, डीएसपी गुरदासपुर विपन कुमार, डीडीपीओ लखविंदर सिंह रंधावा, डीईओ (प) विनोद मत्तरी, डिप्टी डायरेक्टर बागबानी बलविंदर सिंह, जिला गाइडेंस काउंसलर परमिंदर सिंह सैनी, जिला प्रोग्राम अफसर साधना सोहल आदि उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire