जेएनयू हिंसा, अब अहमदाबाद में भिड़े एनएसयूआई तथा एबीवीपी के छात्र, कई घायल
अहमदाबाद। दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुई हिंसा के खिलाफ मंगलवार को अहमदाबाद में भी कांग्रेस समर्थित भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन और भाजपा समर्थित छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों के बीच संघर्ष हो गया। इसमें कई छात्रों को चोटें आई हैं।
जानकारी के मुताबिक दोनों ही पक्षों की ओर लाठी-डंडों और पत्थरों का इस्तेमाल खुलकर किया गया। जेएनयू हिंसा के खिलाफ एनएसयूआई छात्र इकाई विरोध प्रदर्शन कर रही थी।
जानकारी के मुताबिक एनएसयूआई के कार्यकर्ता जब पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार शहर के पालड़ी स्थित परिषद के कार्यालय की घेरेबंदी कर विरोध के लिए जा रहे थे तभी दोनों पक्षों में संघर्ष हो गया।
बताया जाता है कि पुलिस बल के तैनात होने के बावजूद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पत्थरबाजी की। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि एनएसयूआई के कार्यकर्ता छुरे और डंडे लेकर प्रदर्शन करने आए थे।हालांकि पुलिस ने कहा है कि अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया पर जो फोटो सामने आए हैं, उसमें छात्र लहूलुहान दिखाई दे रहे हैं।