CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਪੰਜਾਬ

चार साल में जिला पुलिस गुरदासपुर ने बड़ी संख्या में नशा किया रिकवर

चार साल में जिला पुलिस गुरदासपुर ने बड़ी संख्या में नशा किया रिकवर
  • PublishedJune 24, 2021

गुरदासपुर, 24 जून (मनन सैनी)। जिला पुलिस गुरदासपुर ने चार सालों में बड़ी संख्या में यहां नशा बरामद किया है। वहीं 982 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। एसएसपी के मुताबिक जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ मुहिम शुरु कर रखी है। इसके तहत लगातार पुलिस टीमें नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं। वहीं नशा तस्करों पर भी सख्ती से नकेल कसी जा रही है।

एसएसपी डा. नानक सिंह ने बताया कि जिले में नशा विरोधी मुहिम के तहत 16 मार्च 2017 से लेकर 23 जून 2021 तक पंजाब पुलिस गुरदासपुर ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 814 मामले दर्ज किए हैं। वहीं 982 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा 38 किलो 924 ग्राम चार मिलीग्राम हेरोइन, तीन लाख 48 हजार 342 नशीली गोलियां व कैप्सूल, एक किलो 713 ग्राम 885 मिलीग्राम नारकोटिक पाउडर. सात किलो 88 ग्राम चरस,27 क्विटंल 11 किलो आठ ग्राम भुक्की,दो किलो 290 ग्राम चूरा पोस्त,नौ किलो 500 ग्राम भंग,16 किलो 552 ग्राम 205 मिलीग्राम अफीम, 76 ग्राम 564 मिलीग्राम स्मैक व 1535 नशीले टीके बरामद किए गए हैं।

एसएसपी ने बताया कि पंजाब पुलिस द्वारा न केवल नशा तस्करों के विरुद्ध नकेल कसी गई है,बल्कि गांवों व शहरों में लोगों को नशे के विरुद्ध जागरुक करने के लिए जागरुकता समागम करवाए गए तथा नशा करने वाले लोगों से अपील की कि नशे त्याग कर खुशहाल जिंदगी जीने के लिए आगे आएं। उन्होंने बताया कि यहां नशे के जाल में फंसे लोगों को जागरुक किया गया। वहीं उनका नशा छुड़ाओकेंद्र मं मुफ्त इलाज करवाया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा नशे के विरुद्ध मुहिम शुरु की गई है। उसके साथ ही दूसरी तरफ 2020 में पुलिस विभाग के लिए एक नई व असधारण चुनौती लेकर आया था,क्योंकि जिला पुलिस को आम कानून व्यवस्था के मुद्दों के अलावा विश्व व्यापी महामारी कोविड के रुप में एक अदृष्टि दुश्मन से निपटना पड़ा। पुलिस कोरोना संकट के समय लोगों की सेवा करने के लिए फ्रंट लाइन में रही। पुलिस विभाग ने लोगों की कीमती जानें बचाने के लिए अपनी व अपने परिवार की जानें जोखम में डालकर तालाबंदी को इन बिन लागू करने में सबसे आगे रही। तालाबंदी में फंसे जरुरतमंद लोगों को दवाइयां, करियाना,दूध व अन्य वस्तुएं मुहैया करवाने तथा डाक्टरी सहायता मिलना यकीनी बनाने के लिए पुलिस ने सब कुछ किया।

Written By
The Punjab Wire