गुरदासपुर, 22 जून (मनन सैनी)। दो गुटों के बीच में पुरानी रंजिश को लेकर हुए झगड़े को रोकने के लिए पहुंची पुलिस पार्टी पर एक दल की ओर से हमला कर पत्थरबाजी की गई। जिसमें पुलिस कर्मचारी भी घायल हो गया। वहीं हमलावरों की ओर से की गई पत्थरबाजी में सरकारी मोटरसाईकल भी क्षतिग्रस्त हो गया। इस संबंधी थाना भैणी मिआं खां की पुलिस ने करीब तीन दर्जन हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जांच अधिकारी एसआई मोहनलाल ने बताया कि यह मामला एएसआई जोध सिंह की ओर से दर्ज करवाया गया है। जिसमें उन्होनें बताया कि रविवार को वह थाने में थे तथा इतनें में उन्हे फोन के माध्यम से सूचना मिली कि गांव दारापुर में लड़ाई झगड़ा हो रहा है। जब वह पुलिस पार्टी सहित सरकारी मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव के रहने वाले शिंगारा मसीह के घर पहुंचा तो विजय मसीह, मनीष, जोन मसीह, प्रेम मसीह, साजन मसीह, कर्म मसीह, मनोहर मसीह, रमन, अजय मसही, मोहन, हनी, अभी, मनी, मनोहर, शामू, सागर ने अपने 25 अज्ञात साथियों के साथ ईंट पत्थर से पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। विजय मसीह ने पत्थर मारकर उसे घायल कर दिया। जबकि हमलावरों ने सरकारी मोटरसाइकिल पर भी ईंट पत्थर मारकर तोड़ दी। ऐसा करके हमलावरों ने सरकारी डयूटी में विघ्न डाला है। इस संबंधी उक्त सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।