ਹੋਰ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

मांगों को लेकर मुलाजिमों ने जलाया पंजाब सरकार का पुतला

मांगों को लेकर मुलाजिमों ने जलाया पंजाब सरकार का पुतला
  • PublishedJune 8, 2021

बोले, कैप्टन सरकार लंबे समय से अपना रही टालमटोल की नीति

गुरदासपुर, 8 जून (मनन सैनी)। पंजाब सरकार की ओर से मुलाजिमों की मांगों को लगातार अनदेखा करने व पंजाब यूटी व पेंशनर्ज फ्रंट ने रोष स्वरुप पंजाब सरकार का पुतला जलाकर रोष प्रदर्शन किया। इससे पहले गुरु नानक पार्क में कच्चे व मान भत्ता वर्कर्स रेगुलर व पेंशनर्ज फ्रंट के पदाधिकारिोयं ने हरजिंदर सिंह वडाला बांगर, कुलदीप सिंह पुरेवाल की अध्यक्षता में इकट्ठे हुए।

वक्ताओं ने कहा कि पंजाब सरकार कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने से लगातार टालमटोल कर रही है। वेतन कमिशन की रिपोर्ट जारी करने में देरी कर मुलाजिमों के लाखों रुपये के बकाया खुर्द बुर्द किया जा रहा है। पुरानी पेंशन को पुन बहाल करने से सरकार लगतारा भाग रही है। इस मौके पर पवन कुमार, मनोहर लाल, सुरजीत कुमार, रजवंत सिंह, अविनाश सिंह, अमरजीत सैनी, नेक चंद पाहड़ा, सविंदर सिंह कलसी आदि उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire