गुरदासपुर, 7 जून (मनन सैनी)। बीएसएफ की सैक्टर 10 बटालियन के जवानों की ओर से भारत पाक सीमा पर पकड़े नौजवान को रविवार देर शाम को पाकिस्तानी रेंजरों को सौंप दिया गया।
गौर रहे कि बीएसएफ जवानों द्वारा भारत पाक आईबी लाइन को पार करके भारत की सीमा पर आईबी बुर्जी नंबर 47/04 के माध्यम से प्रवेश करके भारत की ओर 150 मीटर अंदर आए पाकिस्तानी नौजवान को काबू किया गया। पूछताछ के दौरान उक्त नौजवान द्वारा अपनी पहचान मुरताज अली (16) पुत्र इशतफाक अली गांव मुस्लमानियां नजदीक जस्सर के रुप में हुई है। पाकि नौजवानों ने बीएसएफ व खुफिया एजेंसियों को पूछ पड़ताल के दौरान बताया कि वह गलती से सीमा पार करके भारत की तरफ आ गया है। इसके उपरांत बीएसएफ व पंजाब पुलिस द्वारा उक्त पाकिस्तानी नौजवान का मेडिकल करवाने के बाद बीएसएफ की दस बटालियन की घणिए बीओपी पर तैनात बीएसएफ जवानों द्वारा पाकिस्तान की पोस्ट नंगलीदोबा के पाकिस्तानी रेंजर डीएसआर जहीर सहित पाकिस्तानी रेंजरों को बीएसएफ के जवानों द्वारा पाकिस्तान नौजवान मुहताज अली को सुपुर्द कर दिया गया।