ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

प्राकृतिक इलाज सेवा कैंप संबंधी बैठक आयोजित

प्राकृतिक इलाज सेवा कैंप संबंधी बैठक आयोजित
  • PublishedJanuary 5, 2020

17,18,19 जनवरी को एचआरए इंटरनेशनल स्कूल में लगेगा कैंप- हीरामणि अग्रवाल

गुरदासपुर। एचआरए इंटरनेशनल स्कूल गुरदासपुर में चेयरमैन हीरामणि अग्रवाल के नेतृत्व में 17,18,19 जनवरी को लगाए जाने वाले प्राकृतिक इलाज सेवा कैंप संबंधी बैठक की गई। 

चेयरमैन हीरामणि अग्रवाल ने बताया कि यह कैंप तीन दिन लगातार चलेगा। कैंप में कंचन सेवा संस्थान, उदयपुर (राजस्थान)द्वारा क्षेत्र में पहली बार बिना आपरेशन के कमर दर्द, घूंटनों के दर्द को प्राकृति योग विधि द्वारा दूर किया जाएगा। चाहवान लोग अपना इलाज करवाने के लिए 9216744491,9216744495,9256059995,9216744492,9699044495 पर संपर्क करके अपनी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं,क्योंकि बिना रजिस्टे्रशन के किसी भी मरीज को चेक नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्कूल में डाक्टरों व मरीजों तथा अन्य मेहमानों के खान पान का प्रबंध किया जाएगा। इस मौके पर हवन व भजन कीर्तन का भी कार्यक्रम होगा। बैठक में सीनियर कोआर्डीनेटर इंदु जोशी,अभिषेक, प्रभजोत कौर,शमा,नीरज बाला,रणजोत कौर, सुमन बाला, अमिता, मुनीषा,मनजीत कौर,दलविंदर कौर, राजवीर कौर,प्रिंस,अजय, माधव आदि उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire