Close

Recent Posts

ਕ੍ਰਾਇਮ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਪੰਜਾਬ

घर से भागकर शादी रजिस्टर्ड करवाने आए प्रेमी जोड़े के लड़की के परिवारिक सदस्यों ने किया अपहरण

घर से भागकर शादी रजिस्टर्ड करवाने आए प्रेमी जोड़े के लड़की के परिवारिक सदस्यों ने किया अपहरण
  • PublishedMay 29, 2021

जीरा पुलिस ने लड़की के पिता व भाई सहित छह लोगों को काबू कर थाना सिटी गुरदासपुर पुलिस को सौंपा

गुरदासपुर, 29 मई। घर से भागकर शुक्रवार को गुरदासपुर कचहरी में मैरिज रजिस्टर्ड करवाने आए लड़के और लड़की को लड़की के परिवारिक सदस्यों व रिश्तेदारों ने कचहरी के मेन गेट से रिवाल्वर तान जबरदस्ती गाड़ी में डालकर अपहरण कर लिया। उधर घटना के करीब आधे घंटे बाद थाना सिटी पुलिस को सूचना मिली। लेकिन तब तक अपहरणकर्ताओं की गाड़ियां जिले से बाहर जा चुकी थी। जिसके बाद थाना सिटी पुलिस द्वारा राज्य के सभी पुलिस नाकों पर अपहरणकर्ताओं की दोनों गाड़ियों के नंबर वायरलैस कर दिए गए। इसके बाद अपहरणकर्ताओं को जीरा पुलिस नाके से एक गाड़ी को काबू कर लिया गया। जिसमें से लड़की व लड़के को बरामद करने के साथ ही गाड़ी में सवार छह आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि दूसरी गाड़ी में सवार चार लोग गाड़ी छोड़ मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। जीरा पुलिस ने आरोपियों को थाना सिटी पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं गाड़ी बरीजा व दूसरी स्विफ्ट डिजाइर गाड़ी, एक 32 बोर रिवाल्वर व छह रोंद बरामद किए गए हैं।

थाना सिटी में तैनात एसआई ओंकार सिंह ने बताया कि गगनदीप सिंह निवासी गांव कालवा जिला फिरोजपुर की लड़की अनीता रानी निवासी नूरपुर सेठा जिला फिरोजपुर के साथ प्रेम विवाह करवाया है, जो 28 मई को गुरदासपुर की जिला कचहरी में मैरिज रजिस्टर्ड करवाने के लिए आ रहे थे। जब वह कचहरी के मेन गेट पर सुबह 11 बजे के करीब पहुंचे तो वहां पहले से बरीजा गाड़ी लगाकर खड़े लड़की के पिता मिल्ख राज निवाली नूरपुर,राज कुमार , लक्खा सिंह , जगसीर सिंह, सुरिंदर सिंह , बलविंदर सिंह , अज्जू निवासी मुदकी, बलबीर सिंह, बलविंदर सिंह निवासी मोहल्ला चाह पार्सिया फिरोजपुर, लाडी निवासी फिरोजपुर ने लड़के गगनदीप व लड़की अनीता को रिवाल्वर तान जबरदस्ती गाड़ी में बरीजा में बैठा लिया और जान से मारने की धमकी देने लगे।

इस संबंधी थाना सिटी पुलिस को करीब आधे घंटे बाद लड़के और लड़की के साथ आए दो युवकों ने सूचना दी। लेकिन तब तक अपहरणकर्ताओं की दोनों गाड़ियां जिला गुरदासपुर से बाहर निकल चुकी थी। इसके बाद पुलिस ने पंजाब के सभी पुलिस नाकों पर अपहरणकर्ताओं की दोनों गाड़ियों के नंबर वायरलैस कर दिए। जिसके बाद अपहरणकर्ताओं की दोनों गाड़ियों को जीरा पुलिस नाके पर रोककर काबू कर लिया गया। लड़की और लड़के को बरामद करने के साथ ही लड़की के पिता मिल्ख राज, भाई राज कुमार, रिश्तेदार लक्खा सिंह, जगसीर सिंह,बलबीर सिंह,सुरिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इनकी दोनों गाड़ियां व 32 बोर रिवाल्वर तथा छह रोंद भी बरामद किए हैं। वहीं चार लोग पुलिस नाके से गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गए हैं। जीरा पुलिस द्वारा उक्त छह आरोपितों को थाना सिटी पुलिस गुरदासपुर को सौंप दिया है। जिनके खिलाफ थाना सिटी में धारा 364,120बी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Written By
The Punjab Wire