CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਪੰਜਾਬ

Covid-19 जिले में 18 से 44 साल के कंस्ट्रक्शन वर्करों को भी लगेगी पहली डोज, उनके लिए जिले में पहुंची 8800 अलग डोज , जिले में लगेगें चार विशेश कैंप

Covid-19 जिले में 18 से 44 साल के कंस्ट्रक्शन वर्करों को भी लगेगी पहली डोज, उनके लिए जिले में पहुंची 8800 अलग डोज , जिले में लगेगें चार विशेश कैंप
  • PublishedMay 9, 2021

रविवार को जिले में 45 से उपर वालों को लगी मात्र 2058 डोज, सात संक्रमितों की मौत, 192 पाए गए संक्रमित

गुरदासपुर, 9 मई (मनन सैनी)। गुरदासपुर​ जिले में सोमवार से 18 से 44 साल के कंस्ट्रक्शन वर्करों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए चार विशेश कैंप फतेहगढ़ चूड़िया, गुरदासपुर, बटाला एवं गुरदासपुर में चार कैंप लगाए गए है।  वहीं आम 45 साल के उपर वालों के लिए भी डोज उपलब्ध है तथा उन्हे भी अलग से वैक्सीनेशन की जाएगी। यह जानकारी जिला टीकाकर्ण अफसर डॉ अरविंद मनचंदा ने देते हुए बताया कि जिले में कंस्ट्रक्शन वर्करों के लिए विशेश रुप से 8800 डोज पहुंची है और उनके लिए अलग से चार सैंटर बनाए गए है। वहीं डॉ मनचंदा ने बताया कि जिले में आम 45 साल से उपर वालों के लिए अभी महज 1800 के करीब डोज बची है तथा अन्य डोज के लिए टीम वैक्सीन लेने गई है।

जिले में कोरोना से सात मरीजों की मौत,192 नए पॉजिटिव , सोमवार को खुलेगी सभी दुकानें, समय निर्धारित
जिले में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा। रविवार को कोरोना से सात और मरीजों की मौत हो गई है। वहीं 192 नए मरीज पॉजिटिव मिले हैं। हालांकि 155 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं।सिविल सर्जन डा. हरभजन राम ने बताया कि जिले में अब तक 556918 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 535946 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है। वहीं जिले में अब तक 17291 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई जा चुकी है। जबकि 562 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। हालांकि राहत की बात यह भी है कि अब तक 15032 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। जिले में अब कोरोना के 1697 मरीज एक्टिव है। वहीं 3681 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

 वहीं सोमवार को दुकानें सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक ही खुलेंगी। इस दौरान भी दुकानदारों को प्रशासन की कोरोना के खिलाफ बनाई गई गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत की गई है। वहीं आज सभी तरह की दुकानें खुलेंगे। उधर डीसी मोहम्मद इशफाक ने कहा है कि अगर दुकानदार नियमों का पालन नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिले में पहले ही कोरोना के केस काफी बढ़ गए हैं, ऐसे में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Written By
The Punjab Wire