CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

भट्ठा मजदूरों ने रैली करने के बाद डीसी कार्यालय के समक्ष दिया धरना

भट्ठा मजदूरों ने रैली करने के बाद डीसी कार्यालय के समक्ष दिया धरना
  • PublishedApril 26, 2021

गुरदासपुर, 26 अप्रैल । अपनी मांगों के संबंध में भट्ठा मजदूर यूनियन के नेतृत्व में मजदूरों ने रैली करने के बाद डीसी कार्यालय के समक्ष धरना दिया।

धरने को संबोधित करते हुए एक्टू नेता अश्वनी हैपी, जोगिंदर पाल, कामरेड गुरमीत सिंह बख्तपुरा ने कहा कि भट्ठा मालिकों ने मजदूरों के साथ लाकडाऊन के चलते पंथेर की दिहाड़ी 850 रुपए प्रति हजार तय कर उन्हें काम पर बुलाया था, मगर मालिक अब अपनी ब्यान से भाग रही है। इसके अलावा भट्ठा मालिक मजदूरों के लिए शौचालय, वर्दियां व अन्य सुरक्षा प्रबंध करने में भी फेल हो रहे है। जिससे वर्करों में रोष पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि मजदूरों की मांगों को प्रवान न किया तो बाहरी राज्यों से आए मजदूर अपने घरों को लौट जाएंगे। इस मौके पर सुखदेव सिंह, गुरिंदर सिंह, मंगा जफरवाल, चूनी मसीह आदि उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire