CORONA ਹੋਰ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

कोरोना न्यूज- गुरुवार को जिला गुरदासपुर में पहुंची 21 हजार कोविशिल्ड वैक्सीन की डोज, 9 लोगों की मौत के बाद 222 नए लोग पाए गए संक्रमित

कोरोना न्यूज- गुरुवार को जिला गुरदासपुर में पहुंची 21 हजार कोविशिल्ड वैक्सीन की डोज, 9 लोगों की मौत के बाद 222 नए लोग पाए गए संक्रमित
  • PublishedApril 22, 2021

वैक्सीन से हुआ फायदा, पुलिस कर्मचारी, हेल्थ वर्कर ने लगवाई वैक्सीन कोई गंभीर बिमारी नही हुईडीसी इश्फाक

 गुरदासपुर, 22 अप्रेल (मनन सैनी)। जिला गुरदासपुर में खत्म हुई कोविशिल्ड़ वैक्सीन की 21 हजार डोज़ जिले में पहुंच चुकी है जिससे अगले दो तीन दिन के लिए वैक्सीनेशन का काम प्रभावित नही होने की उम्मीद है।यह जानकारी डीआईओ डाॅ अरविंद मनचंदा की ओर से दी गई। वहीं दूसरी और जिले में गुरुवार को एक वेटनरी अधिकारी सहित कुल नौ लोगों की मौत हो गई। जबकि 222 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि इस दौरान 112 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। जिले में कोरोना के 1433 केस एक्टिव हो गए हैं। उधर स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि हालात बेकाबू होते जा रहे हैं, अभी नहीं सुधरेंगे तो फिर सुधरने का मौका नहीं मिला। नियमों का पालन करें, इसी में ही सभा का फायदा है। बताते चले कि अभी तक जिले में कुल 443 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में दाखिल मरीजों में गुरदासपुर के सिविल अस्पताल में 29,अरोड़ा अस्पताल में 10,बटाला में 11,अबरोल अस्पताल में 12,सेंट्रल जेल में 53,मिलिट्री अस्पताल में 17 मरीजों को क्वारंटाइन किया गया है। जबकि 96 मरीज बाहरी जिलों में भर्ती हैं।

वैक्सीन से हुआ फायदा, पुलिस कर्मचारी, हेल्थ वर्कर ने लगवाई वैक्सीन कोई गंभीर बिमारी नही हुईडीसी इश्फाक

वहीं अपने लाईव सैशन के दौरान गुरदासपुर के डिप्टी कमिश्नर ने लोगों को वैक्सीन का फायदा बताते हुए कहा कि सबसे पहले हैल्थ वर्करों और पुलिस कर्मचारियों को वैक्सीन की डोज लगाई गई थी। परन्तु अभी तक उनमें से कोई भी गंभीर रुप से बिमार नही पाया गया है। जो यह साबित करता है कि कोरोना वैक्सीन अपना काम कर रही है। उन्होने बताया कि  गुरदासपुर शहर में करीब 82 तथा बटाला में करीब 65 प्रतिशत योग्य लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है। जिससे गुरदासपुर शहर में मौत की दर में बेहद कमी पाई गई है। अभी जिले के कुछेक इलाकों में लोग वैक्सीन नही लगवा रहे जिन्हे आगे आकर वैक्सीन लगवानी चाहिए। डीसी ने बताया कि जिले में स्वस्थ्य सुविधाओं की हालत ठीक है परन्तु नाजुक भी है। अगर लोगों ने यू हीं कोरोना को नजरअंदाज किया और वैक्सीनेशन नही करवाई तथा सावधानी नही बरती तो स्वास्थ्य सुविधाएं कभी भी चरमरा सकती है। इसलिए वह लोगों से अपील करते है कि ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवाएं तथा बेहद जरुरत पड़ने पर ही बाहर निकलें।

Written By
The Punjab Wire