ਕ੍ਰਾਇਮ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए आठवीं के छात्र ने अपने आप को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचाया

रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए आठवीं के छात्र ने अपने आप को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचाया
  • PublishedJanuary 3, 2020

बटाला। थाना घन्नियां के बांगर के आधीन आते गांव खैहरा कलां के रहने रहने वाले 15 साल के आठवीं कक्षा के छात्र ने बड़ी मुश्किल से रात के अंधेरे का फायदा लेते हुए दो अपहरणकर्ताओं के चंगुल से अपने आप को बचा लिया। छात्र के इस हौसले और बहादुरी से अपहर्णकर्ता अपने मनसूबे में सफल नही ‌हो सके। वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक फरार है। इस संबंध में जगरुप सिंह निवासी खैहरा कलां ने पुलिस को बताया कि उसका पिता ट्रक ड्राइवर है और उसकी माता घरेलू काम करती है। जगरुप ने बताया कि वह आठवीं कक्षा का वि्द्यार्थी है, वह बुधवार की शाम को अपने घर से गांव के गुरु रामदास अकेडमी की ग्राउंड में दोपहर के समय अपने दोस्त जुगराज सिंह निवासी खैहरा कलां के साथ खेलने के लिए गया था। जब वह खेलने के बाद शाम के समय घर वापस आ रहा था कि ग्राउंड से थोड़ी दूरी पर अवतार सिंह उर्फ तारी निवासी खैहरा कलां और संदीप सिंह उर्फ जग्गा ने अपना मोटरसाइकिल उसके पास रोक लिया। वह दोनों उसे कहने लगे कि उसका पिता घर आया हुआ है, तू हमारे साथ मोटरसाइकिल पर बैठ, तुझे घर छोड़ आते हैं। उसने उन दोनों से कहा कि वह खुद ही चलकर अपने घर चला जाएगा। जगरुप सिंह ने बताया कि तभी संदीप सिंह उर्फ जग्गा मोटरसाइकिल से उतरा और उसे थप्पड़ मारने लगा। उसे जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बैठा लिया, जो उसे गांव पिंडी की ड्रेन निकट ले गए, जहां रास्ता खराब होने के कारण मोटरसाइकिल का संतुलन खो जाने से वह मोटरसाइकिल से गिर पड़ा और उक्त दोनों व्यक्तियों से अपनी जान छुड़वाता अंधेरे का फायदा उठाते हुए गांव पिंडी की ओर भाग निकला, जो रात समय अपने घर पहुंचा। जिस के बाद उसने यह सारी बात अपनी माता बलविंदर कौर व भाई पवित्र सिंह को बताई। इसके बाद सारा मामला पुलिस के पास पहुंचा। मामले की जांच के बाद कार्रवाई करते हुए थाना घनीए-के-बांगर पुलिस स्टेशन के एएसआई संतोख सिंह ने जगरुप सिंह के बयान पर उक्त अवतार सिंह उर्फ तारी और संदीप सिंह उर्फ जग्गा निवासी गांव खैहरा कलां के विरुद्ध धारा 363, 365, 34 आईपीसी के अंतर्गत मामला दर्ज करके संदीप सिंह उर्फ जग्गा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अवतार सिंह तारी फरार है।

Written By
The Punjab Wire