चंडीगढ़, 16 अप्रैल: माननीय मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह की सरकार की घर-घर रोजग़ार नीति के अंतर्गत अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड, पंजाब द्वारा मछली पालन विभाग में मछली पालन अफ़सर के 27 पद भरने के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। यह जानकारी अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के चेयरमैन श्री रमन बहल ने आज यहाँ पत्रकारों के साथ बात करते हुए दी।
अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड पंजाब के चेयरमैन श्री बहल ने बताया कि इन पदों के लिए तारीख़ 19 अप्रैल से 10 मई 2021 तक आवेदन किया जा सकता है। फीस भरने के लिए आखिऱी तारीख़ 12 मई रखी गई है। इन सभी भर्ती के लिए माननीय मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की सरकार की निष्पक्ष, पारदर्शिता की नीति पर पहरा देते हुए बोर्ड द्वारा भर्ती में आधुनिक तकनीक जैसे जैमर, बायोमैट्रिक, वीडियोग्राफी आदि की मदद से परीक्षाओं को पारदर्शिता से पूरा किया जाएगा और भर्ती केवल मैरिट के आधार पर ही की जाएगी।