CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਦੇਸ਼ ਪੰਜਾਬ ਮੁੱਖ ਖ਼ਬਰ

जेल मंत्री रंधावा द्वारा जेलों में बंद मुस्लिम भाईचारे के बंदियों की सुविधा के लिए रोज़े रखने सम्बन्धी विशेष हिदायतें जारी

जेल मंत्री रंधावा द्वारा जेलों में बंद मुस्लिम भाईचारे के बंदियों की सुविधा के लिए रोज़े रखने सम्बन्धी विशेष हिदायतें जारी
  • PublishedApril 13, 2021

रोज़े सम्बन्धी बाहर से खाने-पीने का सामान लेने की दी आज्ञा, नमाज़ अदा करने के लिए भी किया जाएगा अलग इंतज़ाम

चंडीगढ़, 13 अप्रैल: रमज़ान के पवित्र महीने के मौके पर रोज़े रखने की महत्ता को देखते हुए जेल मंत्री स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा द्वारा राज्य की जेलों में बंद मुस्लिम भाईचारे के कैदियों की सुविधा के लिए विशेष हिदायतें जारी की गई हैं। आज यहाँ जारी प्रैस बयान में स. रंधावा ने कहा कि रमज़ान के महीने के दौरान जेलों में बंद मुस्लिम भाईचारे के बंदियों को बाहर से खाने-पीने का सामान लेने की आज्ञा दी गई है। उन्होंने कहा कि बंदियों के पारिवारिक सदस्यों या अन्य ग़ैर सरकारी संस्था द्वारा दिया जाने वाला सामान बंदी हासिल कर सकेंगे परन्तु साथ ही उन्होंने जेल प्रशासन को हिदायतें भी दी हैं कि सुरक्षा पक्ष से सामान की चैकिंग और कोविड-19 के प्रोटोकॉल की पूरी तरह पालना की जाए। जेल मंत्री ने आगे बताया कि मुस्लिम भाईचारे की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए जेल में बंदी द्वारा अदा की जाने वाली नमाज़ के लिए भी जेलों में पूरा इंतज़ाम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्धी समूह जेलों को हिदायतें जारी कर दी गई हैं, जिनका यथावत पालना करने को यकीनी बनाने के लिए कहा है।

Written By
The Punjab Wire