Close

Recent Posts

ਹੋਰ ਕ੍ਰਾਇਮ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

गन्ने की फसल बर्बाद करने के आरोप में सरपंच सहित आठ नामजद

गन्ने की फसल बर्बाद करने के आरोप में सरपंच सहित आठ नामजद
  • PublishedApril 7, 2021

गुरदासपुर,7 अप्रैल। गन्ने की फसल बर्बाद करने के आरोप में गांव करवाल के सरपंच सहित आठ लोगों के खिलाफ थाना पुराना शाला की पुलिस ने मामला दर्ज किया है। 

पुलिस को दी शिकायत में सतीश कुमार निवासी करवाल ने बताया कि तीन अप्रैल को शाम चार बजे के करीब गांव हबीबपुर का एक व्यक्ति उसके घर आया और बताया कि कुछ लोग तुम्हारी गन्ने की फसल को बर्बाद कर रहे हैं। जिस पर वह अपने गन्ने के खेत में गया तो वहां सरपंच दर्शन कुमार अपने साथी मोहित कुमार पुत्र यशपाल, सुभाष चंद्र,रवि कुमार, वरिंदर कुमार, पवन कुमार, रमन कुमार, अशोक कुमार निवासी गांव करवाल उसके गन्ने की फसल ट्रैक्टर से जोतकर बाहर आ रहे थे। उसने जब उन्हें फसल बर्बाद करने का कारण पूछा तो वह उसे जान से मारने की धमकियां देने लगे। इसके बाद वह अपने ट्रैक्टर पर बैठकर वहां से भाग गए।  उधर मामले की जांच कर रहे एएसआई अवतार सिंह ने बताया कि पीडि़त के बयान कलमबंद करने के बाद उक्त आठों लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Written By
The Punjab Wire