CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

जिला गुरदासपुर में कोरोना से 8 संक्रमितों की मौत, 75 नए मरीज पाए गए संक्रमित, कुल 10,354 अन्य लोगों को लगा वैक्सीन

जिला गुरदासपुर में कोरोना से 8 संक्रमितों की मौत, 75 नए मरीज पाए गए संक्रमित,  कुल 10,354 अन्य लोगों को लगा वैक्सीन
  • PublishedApril 5, 2021

जिला मैजिस्ट्रेट इश्फाक ने जारी किए सभी निजी अस्पतालों आदि को आदेश

गुरदासपुर, 5 अप्रैल (मनन सैनी)।  सोमवार को कोरोना वायरस से आठ और लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 365 पर पहुंच गया है। जबकि  वहीं 75 केस कोरोना पॉजिटिव भी मिले हैं। हालांकि 118 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। जिले में कोरोना के एक्टिव मरीज 1034 हो गए हैं। 

उधर जिला मजिस्ट्रेट मोहम्मद इशफाक ने सभी प्राइवेट डाक्टर,रजिस्टर्ड मेडिकल पटीशनर आदि को कोरोना बीमारी के लक्षण वाले पीडि़तों की जानकारी मुहैया करवाने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि जिला गुरदासपुर में पड़ते प्राइवेट डाक्टर,रजिस्टर्ड़ पटीशनर,मेडिकल पटीशनर, केमिस्ट, मेडिकल स्कैनिंग सेंटर के मालिक,मैनेजरों को हिदायत की है कि उनके अस्पताल, स्कैनिंग सेंटर,संस्था में यदि किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण दिखते हैं तो उसकी तुरंत सूचना डा.रोमी राजा महाजन जिला मेडिकल कमिशनर गुरदासपुर के मोबाइल नंबर 99144-87871 पर दी जाए। 

सिविल सर्जन डा.हरभजन सिंह मांडी ने बताया कि जिले में अब तक 468399 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं। इनमें 456566 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है। वहीं 11625 लोग पाजिटिवि मिले हैं। जबकि 365 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है। हालांकि 10226 लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं। सोमवार को भी 118 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।

जिला टीकाकर्ण अधिकारी डाॅ अरविंद मनचंदा ने बताया कि सोमवार को जिले में कुल 10 हजार 354 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।

Written By
The Punjab Wire