Close

Recent Posts

CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

सात अन्य कोरोना संक्रमितों ने तोड़ा दम, 93 अन्य पाए गए कोरोना पाॅजिटिव, जिले में 1.35 लाख लोगों ने लगवाई वैक्सीन

सात अन्य कोरोना संक्रमितों ने तोड़ा दम, 93 अन्य पाए गए कोरोना पाॅजिटिव, जिले में 1.35 लाख लोगों ने लगवाई वैक्सीन
  • PublishedApril 4, 2021

गुरदासपुर,4 अप्रैल (मनन सैनी)। जिले में कोरोना से लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ने से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। रविवार को सात और लोगों की कोरोना से मौत हो गई।जबकि 93 लोग पाजिटिव पाए गए हैं। लगातार दूसरे दिन सात लोगों की मौत से लोगों में डर का माहौल बन गया है। अप्रैल के चार दिनों में कोरोना से 19 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 1085 पर पहुंच गया है।

सिविल सर्जन डा. हरभजन सिंह मांडी ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के 466871 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। इनमें 454920 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है। जबकि 11550 लोग कोरोना पाजिटिव पाए जा चुके हैं। वहीं 357 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है। 14 मौतें पिछले दो दिनों में हुई है। हालांकि 10108 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। रविवार को भी 107 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।

जिला टीकाकरण अधिकारी डा.अरविंद मनंचदा ने बताया कि जिले में अब तक एक लाख 35 हजार 172 लोग कोरोना वैक्सीनेशन करवा चुके हैं। रविवार को भी 7621 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की डोज ली। बटाला में 860,कलानौर 595,बहरामपुर 698,भाम 700,रणजीत बाग 419,दोरांगला 192,एनएम सिंह 485,भुल्लर 565,ध्यानपुर 1346,काहनूवान 556,गुरदासपुर 510,एफजीसी में 695 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाई है। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन तेजी से हो रही है।

Written By
The Punjab Wire