Close

Recent Posts

CORONA ਹੋਰ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਰਾਜਨੀਤੀ

जिला गुरदासपुर में अकाली दल ने जलाया कैप्टन व केजरीवाल का पुतला, गरजे बब्बेहाली देना होगा हिसाब

जिला गुरदासपुर में अकाली दल ने जलाया कैप्टन व केजरीवाल का पुतला, गरजे बब्बेहाली देना होगा हिसाब
  • PublishedApril 5, 2021

जिला प्रधान बब्बेहाली ने उठाए नए बस स्टैड़ के टैंडर रद्द होने संबंधी सवाल, अफसरों को भी दी चेतावनी, गैर कानूनी काम करने वालों को सरकार आने पर नहीं बख्शा जाएगा

कहां कैप्टन व केजरीवाल का लोक विरोधी चेहरा जनता के सामने साफ करने का टाईम आया 

गुरदासपुर, 5 अप्रैल (मनन सैनी)। पंजाब व दिल्ली सरकार के झूठे वादों के खिलाफ शिरोमणि अकाली दल बादल की ओर से जिला प्रधान गुरबचन सिंह बब्बेहाली के नेतृत्व में डाकखाना चौक में पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का पुतला जलाकर रोष प्रदर्शन किया। इससे पहले अकाली वर्कर सुबह दस बजे नेहरु पार्क में इकट्ठे हुए। यहां रोष मार्च निकालते हुए डाकखाना चौक में पहुंचे। 

बब्बेहाली ने कहा कि पंजाब के लोगों को गुमराह करने वाले पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का लोक विरोधी चेहरा जनता के सामने साफ करने का टाइम आ गया है। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा पंजाब से नशा खत्म करने के लिए गुटका साहिब की झूठी सौगंध लेकर गुटका साहिब का अपमान किया गया है। वहीं पंजाब के लोगों को घर घर नौकरी देना, किसानों के कर्ज माफ,आटा दाल के साथ चीनी व चाय पत्ती आदि सुविधा मुहैया करवाने के झूठे वादे किए गए थे। जबकि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल व भगवंत मान द्वारा भी झूठे वादे किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जनता अब जान चुकी है। इनके झूठे वादों में पंजाब व दिल्ली की जनता नहीं आएगी।

उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार ने 2017 के विधानसभा चुनाव में लोगों से झूठे वादे करके ही सत्ता हासिल की है। उन्होंने कहा कि 2022 में कांग्रेस पार्टी को लोग मुंह नहीं लगाएंगे। कृषि कानूनों में यह सरकार दोहरे मापदंड अपना रही है। लोगों को गुमराह करना कांग्रेस पार्टी का पेशा बन चुका है। लेकिन अब जनता इनका असली चेहरा जान चुकी है। 2022 के चुनाव में कांग्रेस का छपरा साफ हो जाएगा।

इस दौरान जिला प्रधान गुरबचन सिंह बब्बेहाली ने गुरदासपुर में बन रहे नए बस स्टैड़ के टैंडरों संबंधी भी सवाल उठाएं। उन्होने सवाल किया कि दोबारा टैंडर डालने की जरुरत क्यों पड़ी। उन्होने बताया कि किस तरह उनके प्रयासों के चलते बस स्टैड़ की जमीन से गुरुद्वारा की जमीन बाहर निकाली गई। वहीं इस मौके पर उन्होनें अफसरों कों भी चेतावनी दी कि गैर कानूनी काम करने वाले अफसर संभल जाएं उनके खिलाफ अकाली सरकार आने पर कड़ी कारवाई की जाएगी तथा एक एक पैसों का हिसाब लिया जाएगा।

इस मौके पर एडवोकेट अमरजोत सिंह बब्बेहाली, जतिंदर सिंह पप्पा, महिंदर सिंह सिधवां, हरबरिंजीत सिंह हैप्पी पाहड़ा, रिटायर्ड तहसीलदार मनजीत सिंह, सरुप सिंह शुहर, पूर्व पार्षद रघुबीर सिंह, रजिंदर सिंह, पूर्व पार्षद मनजिंदर सिंह सिधवांं, अवतार सिंह कालानंगल, मनजीत सिंह कोट मोहन लाल (सर्कल प्रधान), हरदीप सिंह मुस्तफाबाद, अश्ननी कुमार, लखविंदर सिंह आदि अकाली वर्कर मौजूद थे।

Written By
The Punjab Wire