परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड द्वारा परीक्षा केन्द्रों में लगाए जाएंगे जैमर – रमन बहल
परीक्षार्थियों की पहचान के लिए बायोमैट्रिक मशीनों का किया जाएगा इस्तेमाल
पंजाब भवन दिल्ली के 16 पद भरने की प्रक्रिया को दी मंजूरी
चंडीगढ़, 30 दिसंबर:आज यहाँ अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड, पंजाब के चेयरमैन श्री रमन बहल की अध्यक्षता अधीन हुई तीसरी बोर्ड मीटिंग के दौरान बोर्ड की पारदर्शिता बनाए रखने की वचनबद्धता को प्रकट करते हुए श्री बहल ने बताया कि परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड द्वारा परीक्षा केन्द्रों में जैमर लगाए जाएंगे जिससे परीक्षा के दौरान इलैक्ट्रॉनिक्स उपकरणों के प्रयोग से नकल की संभावना नहीं रहेगी।उन्होंने आगे बताया कि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों की पहचान के लिए बायोमैट्रिक मशीनों का प्रयोग भी किया जाएगा जिससे परीक्षार्थी की सही पहचान की जा सके। इसके अलावा मीटिंग के दौरान पंजाब भवन, नयी दिल्ली में अलग-अलग कैटेगरी के 16 पद भरने की प्रक्रिया को मंजूरी दी गई। इस मीटिंग में दफ़्तरी काम-काज का जायज़ा भी लिया गया। मीटिंग में अन्यों के अलावा बोर्ड के मैंबर श्री जसपाल सिंह ढिल्लों, श्री रजनीश सहोता, श्रीमती रोमिला बांसल, श्री भुपिन्दरपाल सिंह, श्री रविन्दरपाल सिंह, श्री अमरजीत सिंह वालीया, श्री हरप्रताप सिंह सिद्धू, श्री कुलदीप सिंह काहलो, श्री शमसाद अली और बोर्ड के अन्य अधिकारी मौजूद थे।