Close

Recent Posts

ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

रेशनेलाईजेशन के​ खिलाफ अध्यापकों ने धरना देकर नारेबाजी की

रेशनेलाईजेशन के​ खिलाफ अध्यापकों ने धरना देकर नारेबाजी की
  • PublishedDecember 30, 2019

गुरदासपुर। शिक्षा विभाग की ओर से की जा रही रेशनेलाईजेशन के खिलाफ अध्यापकों ने जिला शिक्षा (ऐली.) कार्यालय के समक्ष धरना देकर जोरदार नारेबाजी की। धरने के दौरान रेशनेलाइजेशन से पहले हेड टीचर व सेंटर हेड टीचर की तीन साल से रुकी उन्नतियां करने की मांग की।  इसके बाद डीईओ के माध्यम से शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। 

अध्यापक नेताओं कुलदीप पूरोवाल, नरेश पनियाड़, ओंकार सिंह, चेतन महाजन, जसबीर सिंह ने कहा कि ई. पंजाब पोर्टल से उठाया जा रहा डेटा हकीकत से मेल नहीं खा रहा। 2016 की उन्नतियों में 31 विद्यार्थियों पर हेड टीचर की पोस्ट दी गई थी। जबकि अब 51 विद्यार्थियों पर दी जा रही है। स्कूल में सात कक्षाओं के लिए सिर्फ दो अध्यापक देने विद्यार्थियों व अध्यापकों से धक्का है। उन्होंने कहा कि रेशनेलाइजेशन लागू करने से पहले अध्यापक संगठनों को नीति संबंधी नहीं बताया गया। पढ़ाई चरम सीमा पर होने से रेशनेलाइजेशन का समय उचित नहीं है। इस मौके पर दविंदरजीत, कंवलजीत, बलविंदर सिंह, राजेश कुमार, कुलदीप राज, जेपी सैनी, विजय कुमार, सुषमा देवी, संदीप, दपिंदर, मुकेश कुमार, शमी, सुखराज, सुभाष चंद, जसबीर कौर, रानी देवी, सीमा चावला, अमनदीप कौर, मनजीत सिंह, कुलविंदर कौर, पूजा महाजन आदि उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire