एसटीएफ बार्डर रेंज की टीम ने खुफियां जानकारी के आधार पर जब्त किया खेप
गुरदासपुर, 21 फरवरी (मनन सैनी)। स्पेशल टास्क फोर्स (एस.टी.एफ) बार्डर रेंज की टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर भारत पाकिस्तान सरहद पर स्थित बार्डर पोस्ट चंदू वडाला में सर्च के दौरान 4 किलों 210 ग्राम हेरोइन, एक 30 बोर पिस्तौल व 12 जिंदा कारतूस बरामद करने में सफलता हासिल की है। यह खेप पाकिस्तानी तस्करों की ओर से गत रात धुंध का फायदा उठाते हुए बार्डर पार फैंकी गई थी। जिसे एसटीएफ की टीम ने डीएसपी वविंदर महाजन की अगवाई तले सर्च के दौरान जब्त करने में सफलता हासिल की है।
इस संबंधी एस.टी.एफ मोहाली में मामला दर्ज कर लिया गया है। डीएसपी वविंदर महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हे गुप्त सूचना मिली थी कि शनिवार को पाकिस्तानी तस्करों की ओर से धुंध का फायदा उठाते हुए हेरोइन तथा हथियार फैंके चंदू वंडाला में फैंके गए है। जिसके चलते उनकी अगवाई तले टीम ने बीएसएफ को जानकारी दी तथा उन्हे साथ लेकर वहां सर्च अभियान चलाया। सर्च के दौरान उन्हे कपड़े में लपेटे चार थैलियां मिली। जिसमें से 4 किलों 210 ग्राम हेरोइन, एक 30 बोर पिस्तोल तथा 12 जिंदा कारतूस बरामद किए गए है। उन्होने बताया कि इस संबंधी एनडीपीएस व आर्मज एक्ट के तहत एसटीएफ मोहाली में मामला दर्ज किया जाएगा।