गुरदासपुर, 16 फरवरी (मनन सैनी)। गुरदासपुर नगर काउंसिल में कुल 29 वार्ड है, जिसमें से एक वार्ड कोई विरोधी न होने के चलते कांग्रेस की झोली में जा चुकी है। परन्तु उक्त चुनावों में सभी उम्मीदवारों के साथ साथ उनके समर्थकों की गरिमा दांव पर लगी है तथा हर उम्मीदवार अपनी पार्टी के जीत के दावे कर रहा है। बेशक उसे इस बात का ज्ञान नही कि कुल 29 वार्ड में कुल कितने वोट है और कितने मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया परन्तु हर कोई अपनी जीत के दावे ठोक रहा है। हर कोई बस क्यास लगा रहा है तथा अपनी पार्टी के जीतने के दावें कर रहा है। जिसकी नतीजा 17 फरवरी को आ रहा है।
सरकारी आंकड़ों पर अगर गौर किया जाए तो गुरदासपुर में कुल 29 वार्ड है जिनमें कुल 68,124 वोटर है। परन्तु कांग्रेसी उम्मीदवार बलजीत सिंह पाहड़ा के वार्ड में कोई उम्मीदवार न होने के चलते उनके दो बूथों के 2595 वोटर अपने मत का इस्तेमाल नही कर पाए। जिसके चलते गुरदासपुर काउंसिल में कुल 65,529 मतदाता थे जिसमें कुल 41,458 मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया। जिसके चलते करीब 63.26 प्रतिशत मतदान गुरदासपुर के चुनावों में दर्ज किया गया। इन चुनावों में कुल 60 पोलिंग बूथ बनाए गए थे, परन्तु दो बूथ पर चुनाव न होने के चलते कुल 58 पोलिंग बूथों पर ही मतदान हुआ। जिसमें कुल 22232 पुरुष मतदाताओं और कुल 19226 महिला मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया। इन चुनावों में कोई भी ट्रांसजेंडर ने अपने मत का इस्तेमाल नही किया।
जिसकी सूची इस प्रकार है। जिसकी लिस्ट इस प्रकार है।