पाहड़ा के विकास, किसान आंदोलन तथा सनी देओल की गुमशुदगी ने कांग्रेस की राह की आसान
नगर काउंसिल की सभी सीटों पर कांग्रेस का परचा बुलंद
मनन सैनी
गुरदासपुर, 17 फरवरी । नगर काउंसिल गुरदासपुर के चुनावों में कांग्रेस की सुनामी में अकाली दल, भाजपा, आप सहित सभी दलों के उम्मीदवार तिनकों की तरह बह गए तथा भाजपा का गढ़ माने जाने वाले गुरदासपुर शहर में अढ़ाई किलों के हाथ पर विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा का पंजा भारी पड़ गया। कांग्रेस के सभी उम्मीदवार विजयी रहे। सुबह नौं बजे वोटिंग की शुरुआत के साथ ही किसी भी दूसरे उम्मीदवार की कोई खाता नही खुला। गौर रहे कि 2 नंबर वार्ड से पहले ही काग्रेंसी उम्मीदवार बलजीत सिंह पाहड़ा कोई उम्मीदवार न होने के चलते जीत गए थे।
विधायक के विकास तथा सनी देओल की गुमशुदगी ने कांग्रेस की राह की आसान
कांग्रेसी विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा की ओर से करवाए गए शहर में विकास कार्य, किसान आंदोलन तथा सांसद सनी देओल की गुमशुदगी ने कांग्रेसी की राह इन चुनावों में बेहद आसान की। वहीं अकाली दल तथा भाजपा गठबंधन टूटने से दोनो पार्टीया बिखर गई तथा दोनो पार्टियों को कोई ठोस उम्मीदवार ही लड़ाने के लिए नही मिले। हालाकि इन चुनावों में अकाली दल शहरों में कुछ मात्र आधार पाने में सफल भी रही।
गौर रहे कि एक तरफ जहां कांग्रेस की कमान विधायक पाहड़ा ने संभाली, वहीं अकाली दल की ओर से जिला प्रधान एवं पूर्व विधायक गुरबचन सिंह बब्बेहाली भी अपना मंच संभाले नजर आए। परन्तु भाजपा की ओर से न तो कोई स्टेज लगाई गई और न ही सांसद सनी देओल की ओर से पार्टी के हक में वोट डालने के लिए कोई ट्वीट तक किया गया। सांसद सनी देओल की हलके के प्रति बेरुखी के चलते भी लोगों का भाजपा से मोह भंग हुआ। भाजपा का शहर में काफी आधार माना जाता रहा है, जो इन चुनावों में सिमटा नजर आया। वहीं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भी इन चुनावों में कुछ खास नही कर पाए। वहीं भाजपा तथा विपक्षी दलों की ओर से इन चुनावों को सरकार एवं प्रशासन की मदद से जीते गए चुनाव बताया गया।
कौन कितने वोटों से जीता जानें
वार्ड नंबर 1-वरिंदर कौर 260 मतों से विजयी घोषित हुई। उन्हे कुल 691 मत हासिल हुए, जबकि अकाली दल की रमा रानी को 431 मत लेकर दूसरे, आप की सतपाल कौर 85 मत लेकर तीसरे तथा भाजपा की मेघा शर्मा कुल 44 मत लेकर चौथे स्थान पर रही। यहां नोटा को आठ मत पडे।
वार्ड नंबर 2- बलजीत सिंह पाहड़ा( बिना मुकाबला विजेता )
वार्ड नंबर 3- रमनदीप सिंह कुल 434 वोटों से विजयी रही उन्हे कुल 650 मतों से विजेता घोषित हुई। दूसरे नंबर पर अकाली दल की रजवंत कौर को 216 मत पड़े, 12 लोगो ने नोटा का इस्तेमाल किया
वार्ड नंबर 4 सुखविंदर सिंह 517 मतों से विजयी रहें, उन्हे कुल 1004 मत पड़े तथा दूसरे नंबर पर अकाली दल के सतपाल रहे जिन्हे 487, भाजपा के हरिश कुमार को महज 18 मत पड़े जबकि 11 वोट नोटा के हिस्से आए
वार्ड नंबर 5 प्रीतम कौर 101 मतों से विजयी रही, उन्हे कुल 376 मत पड़े। दूसरे नंबर पर बीएसपी की नीलम रही जिन्हे 275 वोट पड़े, तीसरे स्थान पर 230 मत लेकर अकाली दल की गुरमीत कौर रही, जबकि चौथे स्थान पर आप की मंजू रही जिन्हे महज 25 मत मिले। इस वार्ड से 6 वोट नोटा को पड़े
वार्ड नंबर 6 बलराज सिंह कुल 74 मतों से विजयी रहे।इन्हे कुल 748 मत मिले जबकि दूसरे स्थान पर अकाली दल के बलजीत सिंह को 674 वोट पड़े। इस वार्ड से 25 वोटरों ने नोटा अपनाया।
वार्ड नंबर 7 दविंदर कौर कुल 535 मतों से विजयी रही, इन्हे कुल 811 मत पड़े जबकि अकाली दल की बलजीत कौर को 276 मत पड़े। आप की मनप्रीत कौर 61 मत लेकर तीसरे तथा 54 मत लेकर भाजपा की हरदीश कौर चौथे स्थान पर रही, कुल 11 वोट नोटा को पड़े
वार्ड नंबर 8 जगबीर सिंह पाहड़ा ने कुल 548 मतों से विजय प्राप्त की। उन्हे कुल 744 वोट मिले जबकि अकाली दल के रघुबीर सिंह 196 मत लेकर दूसरे स्थान पर रहे, कुल 12 वोट नोटा को पड़े।
वार्ड नंबर 9 निर्मल कुमारी ने 916 मतों से भाजपा की प्रवेश कुमारी को हराया। निर्मल कुमारी को कुल 1312 मत पड़े जबकि प्रवेश कुमारी को 396 मत पड़े। तीसरे स्थान पर अकाली दल की निशा ने 244, चौथे स्थान पर आजाद प्रत्याशी बलविदंर कौर को 136 तथा पांचवे स्थान पर आप की सुनीता को 89 मत पड़े, 19 वोटरों ने नोटा दबाया।
वार्ड नंबर 10 से सतपाल 417 मतों से विजयी रहे। उन्हे कुल 557 मत पड़े, जबकि दूसरे स्थान पर अकाली दल के रमेश लाल ने 140 मत हासिल किए। भाजपा के राजन 82 मत प्राप्त कर तीसरे तथा दीपक कुमार (आजाद) 30 मत लेकर चौथे स्थान पर रहे। 9 लोगों ने नोटा दबाया
वार्ड नंबर 11 सतिंदर सिंह कुल 1072 मतों से विजयी रहे। उन्हे कुल 1381 मत पडे़ जबकि दूसरे स्थान पर भाजपा के अंबर कुमार को 309 मत प्राप्त हुए। अकाली दल 116 मत लेकर तीसरे स्थान पर रहा। 14 लोगो ने नोटा को मत दिया
वार्ड नंबर 12 के सुरजीत सिंह 587 मतों से विजयी रहे। इन्हे कुल 989 मत पड़े, जबकि भाजपा की किरण को 402 वोट मिले। आप के जगजीत सिंह को 166 मत तथा अकाली दल की साहिब कौर को 108 पड़े। 12 वोटो नोटा के हिस्से आई
वार्ड नंबर 13 रानी ने 559 मतों से विजयी रही। इन्हे कुल 817 मत पड़े जबकि दूसरे स्थान पर आजाद उम्मीदवार मोनिका 258 मत पड़े। तीसरे स्थान पर भाजपा की नीलम को 253 मत जबकि अकाली दल की दर्शना देवी को 174 मत पड़े, कुल 8 मत नोटा को पड़े
वार्ड नंबर 14 रोबिन 457 मतों से विजयी रहे। इन्हे कुल 759 मत पड़े जबकि अकाली दल के शेर सिंह ने 302 मत हासिल किए। भाजपा के सचिन महज 74 मत ही हासिल कर पाए । जबकि 24 मत नोटा को पड़े।
वार्ड नंबर 15 सुनीता ने 539 मतों से विजय प्राप्त की। इन्हे कुल 1008 मत पड़े, जबकि भाजपा की परमिंदर कौर ने 469 मत हासिल किए, अकाली दल की संतोष को 66 मत हासिल हुए जबकि आप की रजनी को 41 मत मिले। 14 मत नोटा को पड़े।
वार्ड नंबर 16 से प्रशोत्तम लाल शर्मा ने 219 मतों से विजय प्राप्त की। इन्हे कुल 492 मत मिले। दूसरे स्थान पर अकाली दल के रंजीत सिंह रहे जिन्हे 273 मत मिले। भाजपा के सुशील कुमार 157 मत लेकर तीसरे स्थान पर रहे जबकि आप के रंजोध सिंह को 55 मत मिले। कुल 8 वोट नोटा को मिले।
वार्ड नंबर 17 से सुनीता 630 मतों से विजयी रहे। उन्हे कुल 937 मत पड़े। जबकि भाजपा की सुनीता को 307 वोट पड़े। 28 लोगो ने नोटा का बटन दबाया
वार्ड नंबर 18 से बलविंदर सिंह ने 545 मतों से विजय हासिल की। उन्हे कुल 848 मत पड़े, जबकि भाजपा के सुधीर महाजन को 303 वोट हासिल हुए।अकाली दल के सोरभ वर्मा को कुल 123 मत पड़े जबकि आप के रिशीकांत को 105 मत पड़े। 5 लोगो ने नोटा का बटन दबाया।
वार्ड नंबर 19 की भावना भास्कर 407 मतों से विजयी रही। उन्हे कुल 1398 मत मिले जबकि भाजपा की पूनम गुप्ता को 991 मत प्राप्त हुए। अकाली दल की बलजीत कौर को 59, आप की नरिंदर कौर को 22 तथा नोटा को 21 मत पड़े।
वार्ड नंबर 20 संजीव कुमार 397 मतों से विजयी रहे। इन्हे कुल 799 मत प्राप्त हुए। वहीं दूसरे स्थान पर भाजपा के अंकुश महाजन ने 402 मत हासिल कर प्राप्त किया। जबकि आप के नरेश कुमार 337 मत लेकर तीसरे स्थान पर रहे तथा चौथा स्थान अकाली दल के गुलशन सैनी को 290 मत हासिल कर मिला। नोटा को कुल 18 मत हासिल हुए।
वार्ड नंबर 21 से गुरप्रीत कौर 621 मतों से विजयी रही। इन्हे कुल 850 वोट पड़े। जबकि दूसरे स्थान पर आजाद उम्मीदवार सुरेन्द्र कौर ने 229 मत हासिल कर प्राप्त किया। अकाली दल की जसबीर कौर को 110 मत हासिल हुए तथा नोटा को 9 मत पड़े।
वार्ड नंबर 22 के दरबारी लाल ने अकाली दल के राम लाल को 404 मतों से पराजित किया। दरबारी लाल को कुल 1352 जबकि राम लाल को 948 मत हासिल हुए। भाजपा के श्याम लाल को कुल 99 मत हासिल हुए। जबकि 16 वोट नोटा का पड़े।
वार्ड नंबर 23 अरविंदर कौर 610 मतों से विजयी रही। उन्होने अकाली दल की आशा रानी को 132 मतों से हराया। अरविंदर कौर को 742 जबकि आशा रानी को 132 मत हासिल हुए। 16 लोगो ने नोटा का बटन दबाया
वार्ड नंबर 24 से वरिंदर कुमार 869 वोटो से विजयी रहे। उन्हे कुल 1054 मत हासिल हुए। दूसरे स्थान पर अकाली दल के नरिंदर कुमार 185 मत लेकर रहे, तीसरे स्थान पर आजाद उम्मदीवार सुभाष चंदर को 172 वोट पड़े। भाजपा के दर्शन कुमार को 43 तथा आप के पवन कुमार को 35 वोट पड़े। कुल 17 वोट नोटा को मिले।
वार्ड नंबर 25 से सुनीता कुल 1125 मत लेकर भारी मतों से जीती। उन्होने अकाली दल की कुलबीर कौर घुम्मन को हराया। सुनीता को 1549 मत, जबकि कुलबीर कौर घुम्मन को को 424 मत प्राप्त हुए। भाजपा की सिम्मी महाजन को 287 जबकि आप की रानी देवी को 46 मत पड़े। कुल 13 ने नोटा का बटन दबाया।
वार्ड नंबर 26 से नरिंदर कुमार 582 मतों से विजयी हुए। इन्हे कुल 1044 मत प्राप्त हुए जबकि दूसरे स्थान पर 462 मत लेकर अकाली दल के राजेश कुमार रहे। वहीं भाजपा की दिव्या को मात्र 92 मत पड़े। कुल 13 वोट नोटा को पड़े
वार्ड नंबर 27 से जसबीर कौर कुल 615 मतों से विजयी रही।उन्हे कुल 913 मत हासिल हुए। जबकि अकाली दल की कमला देवी को 298 मत पड़े। बीएसपी की निर्मला रानी को 170 मत हासिल हुए जबकि आप की कौशल्या देवी को 108 मत प्राप्त हुए। 20 वोट नोटा को पड़े।
वार्ड नंबर 28 राकेश कुमार मात्र 43 वोटो से विजयी रहे । उन्हे कुल 722 मत हासिल हुए। वहीं अकाली दल के राज कुमार को 679 वोट मिले। आप के बलविंदर कुमार ने 126 मत हासिल किए। जबकि 14 मत नोटा को पड़े।
वार्ड नंबर 29 से मनिंदरबीर 689 मतों से विजयी रही। उन्हे कुल 931 मत पड़े, जबकि अकाली दल की विद्या को 242 मत लेकर दूसरे, भाजपा की भावना गुप्ता 186 मत लेकर तीसरे, बीएसपी की नीता रानी 113 मत लेकर चौथे तथा 47 मत लेकर आप की अमरजीत कौर पांचवे स्थान पर रही। कुल 13 वोट नोटा को पड़ी।