विजीलैंस द्वारा रिश्वत लेने के दो विभिन्न मामलों में सब इंस्पेक्टर और ए.एस.आई रंगे हाथों काबू
चंडीगढ़, 28 दिसंबर: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने आज रिश्वत के दो विभिन्न मामलों में एक सब इंस्पेक्टर और एक ए.एस.आई को रंगे हाथों काबू किया है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने बताया कि चब्बेवाल थाना, जि़ला होशियारपुर में तैनात सब इंस्पेक्टर सोहन लाल को शिकायतकर्ता हरमन्दर सिंह की शिकायत पर 50,000 रुपए की रिशवत लेते हुए गिरफ़्तार किया है शिकायतकर्ता ने विजीलैस ब्यूरो को अपनी शिकायत में दोष लगाया कि उक्त सब-इंस्पेक्टर द्वारा एक पुलिस केस में उसकी मदद करने के बदल एक लाख रुपए की माँग की है। विजीलैंस द्वारा शिकायत की जांच के उपरांत उक्त दोषी को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में पहली किस्त के 50,000 रुपए की रिशवत लेते हुये सब इंस्पेक्टर सोहन लाल को मौके पर ही पकड़ लिया गया।
इसी तरह भ्रष्टाचार के एक अन्य केस में विजीलैस ब्यूरो ने एसटीएफ मानसा में तैनात ए.एस.आई दर्शन सिंह को शिकायतकर्ता मनजीत कौर निवासी गाँव जोगा की शिकायत पर 20,000 रुपए की रिशवत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ़्तार किया है। शिकायतकर्ता ने विजीलैंस को अपनी शिकायत में दोष लगाया कि ए.एस.आई दर्शन सिंह और ए.एस.आई सुरिन्दर सिंह द्वारा नशे के केस में उसका नाम शामिल न करने के बदले 30,000 रुपए की माँग की गई है। विजीलैंस द्वारा शिकायत की पड़ताल के उपरांत दोषी ए.एस.आई दर्शन सिंह को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में 20,000 रुपए की रिश्वत लेते हुये मौके पर ही पकड़ लिया और इस केस में शामिल फरार हुए अन्य ए.एसआई सुरिन्दर सिंह की खोज जारी है। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त तीनों दोषियों के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओंं के अंतर्गत क्रमवार विजीलंैस ब्यूरो के थाना जालंधर और बठिंडा में मुकदमे दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी गई है